Jaswinder Bhalla Death: नहीं रहे 'कैरी ऑन जट्टा' एक्टर और कॉमेडियन जसविंदर भल्ला, 65 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

- नहीं रहे 'कैरी ऑन जट्टा' एक्टर और कॉमेडियन जसविंदर भल्ला
- 65 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मनोरंजन जगत से एक दुखद खबर सामने आ रही है। पॉपुलर पंजाबी कॉमेडियन और एक्टर जसविंदर भल्ला आज 22 अगस्त को दुनिया से अलविदा कह दिया है। खबरों के अनुसार, एक्टर ने शुक्रवार तड़के मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में 65 साल की उम्न में अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से पंजाबी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। वे पंजाबी सिनेमा के बेहद फेमस चेहरा थे और उन्होंने कई आइकॉनिक रोल निभाए थे।
सेलेब्स जता रहे निधन पर शोक
जसविंदर भल्ला के निधन का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन इंडिया टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक अभिनेता का अंतिम संस्कार 23 अगस्त को दोपहर 12 बजे मोहाली के बलौंगी श्मशान घाट पर किया जाएगा। तमाम सेलेब्स और फैंस सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिवंगत एक्टर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। अमित बावा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “दुनियां को हंसाने वाला आज हमें रुला कर चला गया। जसविंदर भल्ला भारत के बेहतरीन कलाकारों में से एक थे। पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री को दुनियां में पहचान दिलाने में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण रही। उनका निधन अपूरणीय क्षति है वाहे गुरु परिवार को इस दुःख की घड़ी में हिम्मत दे.."
इन फिल्मों में किया काम
जसविंदर भल्ला ने माहौल ठीक है, जीजा जी, जिन्हे मेरा दिल लुटेया, पावर कट, कबड्डी वन्स अगेन, अपन फिर मिलांगे, मेल करा दे रब्बा, कैरी ऑन जट्टा, जट्ट एंड जूलियट और जट्ट एयरवेज जैसी पंजाबी फिल्मों में काम किया है। वो जब भी स्क्रीन पर आते थे अपनी कॉमेडी से दर्शकों के चेहरों पर मुस्कान छोड़ जाते थे। उनका जाना इंडस्ट्री के लिए बड़ी क्षति है।
Created On :   22 Aug 2025 10:48 AM IST