TRP Report: सास भी कभी बहू थी से आगे निकली अनुपमा, तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने लगाई लंबी छलांग, यहां देखें पूरी लिस्ट

सास भी कभी बहू थी से आगे निकली अनुपमा, तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने लगाई लंबी छलांग, यहां देखें पूरी लिस्ट
  • सास भी कभी बहू थी से आगे निकली अनुपमा
  • तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने लगाई लंबी छलांग

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महिलाएं टीवी पर डेली शोप्स को बड़े ही चाव से देखती हैं। वहीं दर्शकों को कौन से टीवी शोज ज्यादा पसंद आ रहे हैं इसका पता टेलीविजन रेटिंग पॉइंट (TRP) रिपोर्ट से चलता है। हर हफ्ते के गुरुवार को टीवी की टीआरपी रिपोर्ट सामने आती है जिससे ये जानना बेहद आसान हो जाता है कि कौन सा शो लोगों को कम पसंद आ रहा है। इस वीक की रिपोर्ट आ चुकी है। जो आपके लिए थोड़ी शोकिंग हो सकती है। पिछली बार की तरह नंबर 1 पर अनुपमा ने ही अपनी जगह बनाई हुई है लेकिन ये रिश्ता क्या कहलाता है एक बार फिर नीचे चला गया है। वहीं तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने एक बार फिर छलांग लगा दी है।

नंबर 1 पर है अनुपमा

रुपाली गांगुली ने नंबर 1 पर अपनी जगह फिक्स कर ली है। इस शो में आने वाले ट्विस्ट ऑडियंस को बहुत पसंद आ रहे हैं इसी वजह से 2.2 मिलियन इंप्रेशन के साथ ये नंबर वन है। पिछले हफ्ते ये रिश्ता क्या कहलाता है ने दूसरे नंबर पर अपनी जगह बनाई थी मगर इस बार उसे तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने पीछे छोड़ दिया है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा तीसरे नंबर से दूसरे नंबर पर आ गया है। इस शो के 2.0 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं। वहीं तीसरे नंबर पर 1.9 मिलियन इंप्रेशन के साथ ये रिश्ता क्या कहलाता है ने जगह बनाई है।

तुलसी हुई फेल

स्मृति ईरानी के शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी को पहले हफ्ते खूब प्यार मिला था। लोगों ने पहले हफ्ते ही इसे नंबर 1 पर पहुंचा दिया था। मगर उसके बाद से इसकी रैंकिंग गिरती जा रही है। 1.8 मिलियन इंप्रेशन के साथ तुलसी वीरानी चौथे नंबर पर हैं।

Created On :   21 Aug 2025 3:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story