No Entry 2 Update: मुसीबत में फंसी बोनी कपूर की फिल्म 'नो एंट्री 2', दिलजीत दोसांझ के बाद वरुण धवन ने भी छोड़ी फिल्म, सामने आई ये बड़ी वजह

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड की पॉपुलर कॉमेडी फिल्म ‘नो एंट्री’ का सीक्वल नो एंट्री 2 पिछले कुछ महीनों से लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। बोनी कपूर एक बार फिर ‘नो एंट्री 2’ के जरिए बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार है। फिल्म के सीक्वल को अर्जुन कपूर, दिलजीत दोसांझ और वरुण धवन के साथ बनाया जा रहा है, लेकिन कुछ दिनों पहले दिलजीत से फिल्म से किनारा कर लिया था। अब खबरें हैं कि वरुण धवन ने भी फिल्म को छोड़ दिया है।
वरुण ने क्यों छोड़ी फिल्म
मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार वरुण धवन अब ‘नो एंट्री’ का हिस्सा नहीं है दरअसल एक्टर इन दिनों अपने दूसरे बड़े प्रोजेक्ट्स में बिजी चल रहे हैं। इसलिए उन्हें ‘नो एंट्री’ की शूटिंग के लिए डेट्स की प्रॉब्लम हो रही है। फिल्म से जुड़े सूत्रों ने बताया वरुण इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटिड थे। लेकिन दिलजीत दोसांझ के फिल्म छोड़ने के बाद सारी चीजें बदल गई। अब वरुण भी ‘भेड़िया 2’ में बिजी चल रहे हैं। हालांकि इस दिक्कत को खत्म करने की कोशिश की जा रही है। अभी मेकर्स ने भी इसपर कोई बयान नहीं दिया है।
‘नो एंट्री 2’ है सीक्वल
फिल्म ‘नो एंट्री 2’ साल 2005 में आई सलमान खान की नो एंट्री का सीक्वल है। फिल्म के पहले पार्ट में सलमान के साथ अनिल कपूर, ईशा देओल, लारा दत्ता, सेलिना जेटली, फरदीन खान, बिपाशा बसु जैसे स्टार्स लीड रोल में नजर आए थे। इस फिल्म का बजट 20 करोड़ था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 74 करोड़ कमाए थे। बता दें कि ये तमिल फिल्म चार्ली चैपलिन (2002) का रीमेक थी।
Created On :   12 Oct 2025 4:27 PM IST