अपकमिंग फिल्म: ‘दे दे प्यार दे 2’ की रिलीज डेट आई सामने, एक बार फिर मोहब्बत और परिवार के बीच फंसेंगे दिखेंगे अजय देवगन

‘दे दे प्यार दे 2’ की रिलीज डेट आई सामने, एक बार फिर मोहब्बत और परिवार के बीच फंसेंगे दिखेंगे अजय देवगन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ चर्चा का विषय बनी हुई है। साल 2019 में रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था इस फिल्म के गानों को भी काफी पसंद किया गया था। अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ जल्द ही रिलीज होगी। इस फिल्म की कहानी एक एज गैप वाले कपल की लव स्टोरी है। इस बार भी अजय देवगन और रकुल प्रीत लीड रोल में होंगे। अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ से जुड़ी अपडेट शेयर की है। फिल्म कब रिलीज होगी, यह फैंस को बताया है।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ की रिलीज डेट 14 नवंबर 2025 है। फिल्म का एक मोशन पोस्टर भी शेयर किया गया है। साथ ही कैप्शन में लिखा है, ‘प्यार का सीक्वल है क्रूशल। क्या आशीष को मिलेगा आयशा के पैरेंट्स का अप्रूवल।’ साथ परिवार Vs परिवार का हैशटैग भी किया गया है।

फिल्म में आर माधवन भी नजर आएंगे

अजय देवगन की फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ में इस बार आर माधवन भी नजर आएंगे। फिल्म के मोशन पोस्टर में वह अजय देवगन को कार से धक्का देते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसा लगता है कि आर माधवन के किरदार और अजय देवगन के किरदार के बीच दर्शकों को जबरदस्त क्लैश देखने काे मिलेगा।

Created On :   11 Oct 2025 6:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story