Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के घर से बाहर हुए जीशान कादरी!, 'मास्टरमाइंड' को सभी नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में मिले सबसे कम वोट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पॉपुलर रियलिटी शो बिग 19 को शुरू हुए एक महीने से ज्यादा समय बीत चुका हैं। और हर जगह ये शो छाया हुआ है। घरवालों के ड्रामे और विवाद चर्चा का विषय बने हुए हैं। हर हफ्ते नए-नए मोड़ और ड्रामा देखने को मिल रहा है। बिग बॉस 19 के वीकएंड वार का इंतजार दर्शकों को बड़ी बेसब्री से होता है। वहीं इस बार जीशान कादरी, नीलम, वसीर, प्रणीत मौरे, अश्नुर, और मृदुल नोमिनेटेट हैं। वहीं अक खबर आ रही है कि, रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 से इस हफ्ते एक्टर-डायरेक्टर जीशान कादरी बाहर हो गए हैं।
जीशान कादरी घर से बेघर
ऐसा दावा एक्स पेज 'बिग बॉस तक' ने किया है। पेज के अनुसार, इस हफ्ते सभी नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में जीशान कादरी को सबसे कम वोट मिले। जीशान कादरी शो में एक स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट थे। उन्हें हाउस का मास्टरमाइंड भी कहा जा रहा था। इस हफ्ते एक कंटेस्टेंट का एलिमिनेशन तय था। पिछले हफ्ते होस्ट सलमान खान ने कहा था कि इस हफ्ते कोई एलिमिनेशन नहीं होगा, लेकिन अब इस हफ्ते एक कंटेस्टेंट को बाहर होना ही है।
सलमान खान करेंगें अनाउंस
इस हफ्ते कुल छह कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट किया गया था। इनमें बसीर अली, जीशान कादरी, नीलम गिरी, प्रनीत मोरे, मृदुल तिवारी और अशनूर कौर शामिल थे। सलमान खान वीकेंड का वार में एलिमिनेट हुए कंटेस्टेंट का नाम बताएंगे। जीशान कादरी को अनुराग कश्यप की फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर से पहचान मिली थी। उन्होंने गैंग्स ऑफ वासेपुर (2012) की कहानी और स्क्रीनप्ले को को-राइट किया। उन्होंने फिल्म में 'डेफिनिट' की भूमिका भी निभाई थी। उन्होंने रिवॉल्वर रानी, मैडम जी और छलांग जैसी फिल्मों में भी काम किया है।
Created On :   11 Oct 2025 4:49 PM IST