Amitabh Bachchan Birthday 2025: बर्थडे पर जानिए कैसे बॉलीवुड के शहंशाह बने अमिताभ बच्चन, नाम और शोहरत के साथ देखे कई उतार-चढ़ाव

डिजिटल डेस्क, मुंबई। फिल्म जगत के महानायक अमिताभ बच्चन आज अपना 83वां जन्मदिन मना रहे हैं। आज उन्होंने अपने जीवन का एक और पड़ाव पार कर लिया है। अमिताभ बच्चन मुकद्दर के वो सिकंदर हैं, जिन्होंने अपनी जिंदगी में सफलता, असफलता दोनों देखी, मगर सफलता का कभी गुमान नहीं किया। और असफलता से कभी हार नहीं मानी, आकाशवाणी में मिले रिजेक्शन से लेकर उनके 75% खराब हो चुके लीवर तक ऐसे कई उदाहरण हैं जो उनके जिंदादिली को दिखाते हैं। तो चलिए अमिताभ के जन्मदिन पर उनके जीवन के कुछ उतार-चढ़ाव के बारे में जानते हैं।

इसलिए बिग बी की दीवानी है दुनिया

चाहे एक्टिंग हो, सिंगिंग हो, फिल्मों में राइटिंग का बात हो, शो होस्टिंग, हर जगह बिग बी की एनर्जी काबिल-ए-तारीफ रही। यही कारण है कि दुनिया आज भी उनकी इसी कदर दीवानी है कि कई फैंस तो उन्हें अपने भगवान ही मानते हैं। उम्र के इस पड़ाव में आकर भी वो फुल ऑफ एनर्जेटिक तो ही हैं, साथ ही वो एवरग्रीन वर्सटाइल एक्टर, इसलिए तो हम भी यही कहेंगे कि तू रुकेगा कभी तू ना झुकेगा कभी अग्निपथ, अग्निपथ, अग्निपथ।

KBC होस्टिंग का सफर जारी

कभी न हारने मानने वाले अमिताभ ने खुद के पैरो पर दोबारा खड़े होने के लिए छोटे परदे पर भी काम करने से गुरेज नही किया। वो भी उस समय जब इस स्टार को देखने के लिए सिनेमा घरों में भीड़ लगती थी, छोटे परदे पर बड़े स्टार का काम करना अच्छा नहीं माना जाता था, लेकिन अमिताभ ने छोटे परदे पर भी बखूबी काम किया। अमिताभ को 'मोहब्बतें' मिलने के बाद ही अमिताभ को केबीसी की होस्टिंग का ऑफर मिला था, जिसे उन्होंने एक्सेप्ट किया, और अपनी नई पारी की शुरुआत की, और फिर साबित किया की अमिताभ हारने वालों में से नहीं है। आज बिगबी केबीसी का 17वां सीजन होस्ट कर रहे हैं।

75 प्रतिशत लीवर खराब

एक के बाद एक हेल्थ प्रॉबल्म्स का सामना कर रहे बिग बी ने कभी हार नहीं मानी। ये सिलसिला शुरू हुआ था सन् 1982 में फिल्म कुली की शूटिंग के दौरान। फिल्म के एक सीन में पुनीत इस्सर का मारा घूंसा अमिताभ को असलियत में लग गया था और वो जिंदगी मौत की जंग के बीच फंस गए, स्थिति ऐसी थी कि डॉक्टरों ने उन्हें क्लीनिकली डेड घोषित कर दिया गया था। यहां भी अमिताभ नहीं हारे, वो मौत के मुंह से बहार निकल आए। अमिताभ ने जिंदगी की ये जंग जीत ली। लोगों की दुआएं रंग लाईं और बिग बी फिर अपनी सिनेमाई दुनिया में लौटे। 75 प्रतिशत लीवर खराब होने के बाद भी वो सिर्फ 25 प्रतिशत लीवर पर जिंदा हैं, और आज भी काम कर रहे हैं।

जब एंग्री यंग मैन बने बिग बी

रील और रियल लाइफ में बुलंदियों को झूने वाले अमिताभ भूतनाथ और पा जैसी फिल्मों से बच्चों की पसंद हैं। पीकू और चीनी कम जैसी फिल्मों से वो युवाओं को भाते हैं।बागवान में उन्हें देखकर बुजुर्गों को अपनापन महसूस होता है। अमिताभ ने एंग्री यंग मैन अवतार को परदे पर बखूबी दिखाया है। फिल्म जंजीर में उनका डायलॉग और उनका एंग्री लुक अमिताभ की पहचान बन गया। एक से बाद एक लगातार अमिताभ ने एंग्री मैन अवतार के लिए जंजीर, कालिया, दीवार, लावारिश और शहंशाह जैसी फिल्में की।

तकलीफों से टूटे नहीं अमिताभ

अमिताभ बच्चन के लिए चार दशकों से भी ज्यादा समय तक करोड़ों दिलों पर राज करना इतना आसान नहीं। किसी इंसान के खाते में जब कामयाबी आती है, तो वो उसके सिर चढ़कर बोलती है। मगर 83 साल के अमिताभ नाम की हस्ती ऐसी है जो जीवन में आने वाली तकलीफों से टूटती नहीं, रूकती नहीं, और ना ही कभी झुकती है, बस लड़ती है।

Created On :   11 Oct 2025 11:24 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story