मनोरंजन: नेटफ्लिक्स इवेंट में आर्यन खान ने किया अपने डेब्यू शो का ऐलान, बोले- ‘अब मेरा शो बोलेगा’

- शाहरुख ने कहा अवार्ड उठाने के लिए मेरा एक हाथ ही काफी है
- मैं बहुत नर्वस हूं , पर पापा हैं ना
- आर्यन को डेढ़ सौ गुना प्यार दीजिये
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने आखिरकार अपने बहुप्रतीक्षित डेब्यू शो से पर्दा उठा दिया है। मुंबई में हुए एक भव्य नेटफ्लिक्स इवेंट के दौरान आर्यन ने अपने पहले शो "द बैड्स ऑफ बॉलीवुड " की झलक पेश की। यह शो नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होगा और इसकी कहानी बॉलीवुड की दुनिया, ग्लैमर, पागलपन और पर्दे के पीछे की हकीकत पर आधारित होगी। शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने इस शो का लेखन और निर्देशन किया है।
स्टेज पर पहली बार पब्लिक के सामने आए आर्यन खान ने अपनी नर्वसनेस को छुपाया नहीं, बल्कि उसे खुलकर स्वीकार किया। स्टारडम, इवेंट्स और शोबिज़ की दुनिया में जहां हर चीज स्क्रिप्टेड लगती है, वहां एक बेटे की नर्वस ईमानदारी और एक पिता की दुआओं से सजी स्पीच ने उस शाम को दिलों में हमेशा के लिए कैद कर दिया।
मैं बहुत नर्वस हूं , पर पापा हैं ना
आर्यन खान जब पहली बार मीडिया के सामने आए तो काफी नर्वस थे। टेलीप्रॉम्पटर पढ़ते हुए उन्होंने कहा, “मैं बहुत नर्वस हूं, दो दिन और तीन रातों से लगातार इस स्पीच की प्रैक्टिस कर रहा हूं। और अगर कुछ भूल जाऊं... तो पापा हैं ना।” इस पर जब कैमरे शाहरुख की ओर घुमें, तो सबको हंसी आ गई क्योंकि उनकी पीठ पर आर्यन की स्पीच चिपकी हुई थी। इस मौके पर आर्यन ने अपनी मां गौरी खान को भी स्टेज पर बुलाया, जो इस शो की निर्माता हैं। नेटफ्लिक्स पर यह शो 18 सितंबर को प्रसारित होगा। आर्यन ने बताया कि यह शो उनकी लेखनी और निर्देशन दोनों के लिए एक नई शुरुआत है। "अब टेलीप्रॉम्पटर बंद हो चुका है... अब जो भी बोलेगा, वो मेरा शो बोलेगा।"
आर्यन को डेढ़ सौ गुना प्यार दीजिये - शाहरुख़ खान
इवेंट के दौरान शाहरुख खान ने भी बेटे को लेकर भावुक शब्द कहे। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, "जब आर्यन ने बताया कि वह बॉलीवुड पर शो बना रहा है, तो मुझे लगा कि ये मन्नत का सीसीटीवी फुटेज तो नहीं डाल रहा यूट्यूब पर।" लेकिन जल्द ही उन्होंने कहा कि यह शो कुछ नया, ताज़ा और साहसी कंटेंट के साथ दर्शकों के सामने आएगा। शाहरुख ने बेटे की मेहनत पर भरोसा जताते हुए दर्शकों से कहा, अगर आपको उसका काम अच्छा लगे, तो तालियां जरूर बजाइएगा और उन तालियों में दुआएं भी होनी चाहिए। जो प्यार आपने मुझे दिया है, उसका डेढ़ सौ गुना प्यार उसे दीजिए।
मेरा एक हाथ ही काफी है - शाहरुख़ खान
शाहरुख के हाथ में चोट थी, और उन्होंने बड़े ही फिल्मी अंदाज में खुद ही जवाब दिया, "एक सर्जरी हुई है, ठीक होने में वक्त लगेगा, लेकिन नेशनल अवॉर्ड उठाने के लिए एक हाथ ही काफी है।" तालियां बज उठीं। एक हाथ से सब कुछ करने वाले इस सुपरस्टार को एक ही चीज की कमी महसूस होती है – "जब मेरे दोनों हाथ नहीं होते, तब आप सबका प्यार समेटना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। "हाथ में चोट के बावजूद शाहरुख ने मंच पर कहा कि वह अपने बेटे के इस नए सफर से बेहद खुश हैं।
Created On :   21 Aug 2025 1:17 AM IST