अपकमिंग फिल्म: टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बागी 4’ का पहला गाना ‘गुजारा’ हुआ रिलीज, हरनाज कौर संधू के साथ रोमांस करते दिखे एक्टर

टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बागी 4’ का पहला गाना ‘गुजारा’ हुआ रिलीज, हरनाज कौर संधू के साथ रोमांस करते दिखे एक्टर
  • ‘बागी 4’ का पहला गाना ‘गुजारा’ हुआ रिलीज
  • हरनाज कौर संधू के साथ रोमांस करते दिखे एक्टर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बागी 4’ इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है। बीते दिनों फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था जिसमें जबरदस्त एक्शन और खून खराबा देखने को मिले था। वहीं बीते दिनों से सोनम बाजवा और हरनाज संधू का फर्स्ट लुक शेयर कर दिया गया है। अब मेकर्स ने फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ाते हुए फिल्म का पहला गाना रिलीज कर दिया है जिसका नाम-‘गुजारा’ है। गाने में हरनाज कौर संधू और टाइगर श्रॉफ का रोमांटिक अंदाज देखने को मिला है।

टाइगर और हरनाज की दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री

टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की एक्शन से भरपूर फिल्म ‘बागी 4’ का पहला गाना रिलीज हो गया है। एक्शन फिल्म का पहला गाना रोमांस से भरपूर है। इस गाने में टाइगर श्रॉफ के साथ एक्ट्रेस हरनाज कौर संधू नजर आ रही हैं। ये गाना पंजाबी सिंगर सरताज के गाने ‘तेरे बिना ना गुजारा’ का रीमेक है। ये गाना उस समय फिर से चर्चाओं में आ गया था जब सिंगर जोश ब्रार ने इसका रीमेक किया था और इसे नए तौर पर लाया था। अब उन्हीं जोश ब्रार ने ‘बागी 4’ में इस गाने को अपनी आवाज दी। यहां गाने के लिरिक्स पंजाबी की जगह हिंदी में हैं। गाने में टाइगर और हरनाज संधू रोमांस फरमाते नजर आ रहे हैं।

5 सितंबर को रिलीज होगी ‘बागी 4’

‘बागी 4’ एक एक्शन-पैक्ड फिल्म है। हाल ही में फिल्म का टीजर जारी किया गया था, जिसमें ‘एनिमल’ और ‘मार्को’ के लेवल का एक्शन देखने को मिला था। कुछ मिनट के टीजर में सिर्फ खूनखराबा ही नजर आया था। ‘बागी 4’ में टाइगर श्रॉफ के साथ संजय दत्त, हरनाज कौर संधू और सोनम बाजवा सरीखे कलाकार लीड रोल में नजर आएंगे। ए हर्षा के डायरेक्शन में बनी ‘बागी 4’ 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

Created On :   18 Aug 2025 5:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story