Miss Universe India 2025: राजस्थान की मनिका विश्वकर्मा बनी मिस यूनिवर्स इंडिया 2025, थाईलैंड में मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट में भारत को करेंगी रिप्रेजेंट

- राजस्थान की मनिका विश्वकर्मा बनी मिस यूनिवर्स इंडिया 2025
- थाईलैंड में मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट में भारत को करेंगी रिप्रेजेंट
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राजस्थान के जयपुर में मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में राजस्थान की मनिका विश्वकर्मा ने मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है। सोमवार 18 अगस्त को ये प्रेस्टिजियस ताज मनिका नेअपने नाम किया है। राजस्थान के गंगानगर की रहने वालीं मनिका विश्वकर्मा इन दिनों दिल्ली में मॉडलिंग करती हैं। मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का खिताब जीतने के बाद मनिका विश्वकर्मा अब लंबी उड़ान भरने के लिए तैयार हैं। मनिका विश्वकर्मा अब 74वें मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट में भारत को रिप्रेजेंट करेंगी। बता दें कि, उत्तर प्रदेश की तान्या शर्मा फर्स्ट रनर-अप, हरियाणा की महक ढींगरा सेकंड रनर-अप और अमीषी कौशिक थर्ड रनर-अप रहीं।
मनिका ने मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 जीता
राजस्थान के जयपुर में आयोजित एक शानदार इवेंट में मनिका विश्वकर्मा को मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ताज पहनाया गया। इस ग्रैंड इवेंट में मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 रिया सिंघा ने अपनी उत्तराधिकारी को ताज पहनाया। जूरी मेंबर्स में मिस यूनिवर्स इंडिया के ऑनर निखिल आनंद, बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला, फेमस बॉलीवुड स्टाइलिश असले रोबेलो बॉलीवुड के फेमस राइटर- निर्देशक फरहाद सामजी जैसे पॉपुलर नाम शामिल थे।
मिस यूनिवर्स राजस्थान 2024 भी रह चुकी हैं मनिका
मनिका विश्वकर्मा, मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का खिताब जीतने से पहले मिस यूनिवर्स राजस्थान 2024 का ताज भी अपने नाम कर चुकी हैं। इसके बाद वह दिल्ली में मॉडलिंग की फील्ड में उतर गई थीं। हालांकि, अब मनिका विश्वकर्मा इस साल के अंत में थाईलैंड में होने वाले 74वें मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट में भारत को रिप्रेजेंट करेंगी। मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में 130 देशों की सुंदरियां भाग लेंगी।
Created On :   19 Aug 2025 11:08 AM IST