फिल्म कलेक्शन: रजनीकांत की फिल्म 'कुली' ने 'वॉर 2' को छोड़ा पीछे, बजट का 90% निकाला, जानिए बाकी फिल्मों का हाल?

रजनीकांत की फिल्म कुली ने वॉर 2 को छोड़ा पीछे, बजट का 90% निकाला, जानिए बाकी फिल्मों का हाल?
  • रजनीकांत की फिल्म 'कुली' ने 'वॉर 2' को छोड़ा पीछे
  • बजट का 90% निकाला, जानिए बाकी फिल्मों का हाल?

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं। एक ओर है सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ और दूसरी ओर है ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’। दोनों ही सुपरस्टार की फिल्म के बीच जबरदस्त क्लैश देखने को मिला रहा है। दोनों ही फिल्मों की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर शानदार रही है। हालंकि कुली ने वॉर 2 को पीछे छोड़ दिया है। रविवार के दिन वीकएंड का फायदा लेते हुए ‘वॉर 2’, ‘कुली’ और ‘महाअवतार नरसिम्हा’ ने करोड़ों रुपये में कलेक्शन किया है। वहीं मात्र तीन दिन में कुली ने अपना 90% बजट निकाल लिया है।

वॉर 2 संडे कलेक्शन

ऋतिक रोशन और साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’ को सिनेमाघरों में रविवार को 4 दिन पूरे हुए। इस फिल्म ने चौथे दिन 31.3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। कुल कलेक्शन भी अब तक 173.91 करोड़ रुपये हो चुका है।खबरों के अनुसार फिल्म ‘वॉर 2’ का बजट 400 करोड़ रुपये है। ऐसे में देखा जाए तो चंद दिनों में यह फिल्म अपने आधे बजट के करीब पहुंच चुकी है।

थिएटर में दिखा ‘कुली’ का जलवा

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ को लेकर दर्शकों में शुरुआत से गजब का क्रेज देखा गया। इस फिल्म ने रविवार यानी चौथे दिन 34 करोड़ रुपये कमाए। कमाई के मामले में यह ‘वॉर 2’ से आगे निकल गई। फिल्म का कुल कलेक्शन भी अब तक 198.25 करोड़ रुपये है। रजनीकांत की यह फिल्म भी 350 करोड़ रुपये में बनी है। यह भी भी अपना अपना आधे से ज्यादा बजट वसूल कर चुकी है।वहीं लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी ये फिल्म खबरों के मुताबिक, वर्ल्डवाइड 3 दिनों में 320 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है।

'महावतार नरसिम्हा' की नहीं थम रही कमाई

इस वक्त सिनेमाघरों में एक एनिमेटेड फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ भी मौजूद है। इस फिल्म को थिएटर में 24 दिन हो चुके हैं। रविवार को यानी 24वें दिन में आकर इस फिल्म ने 8 करोड़ रुपये कमाए हैं। इसका कुल कलेक्शन भी 210.35 करोड़ रुपये हो चुका है। महज 4 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म अपने कलेक्शन से क्रिटिक्स को भी हैरान कर रही है।

Created On :   18 Aug 2025 11:04 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story