अपकमिंग फिल्म: ‘थामा’ से सामने आया रश्मिका मंदाना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल का फर्स्ट लुक, अंधेरे के बादशाह से लड़ेंगे अयुष्मान

‘थामा’ से सामने आया रश्मिका मंदाना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल का फर्स्ट लुक, अंधेरे के बादशाह से लड़ेंगे अयुष्मान
  • फिल्म ‘थामा’ से सामने आया स्टार कास्ट का फर्स्ट लुक
  • अंधेरे के बादशाह से लड़ेंगे अयुष्मान

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बीते साल मैडॉक फिल्म्स की दूसरी किस्त स्त्री 2 ने जमकर धमाल मचाया। इसके गाने से लेकर इसकी स्टोरी और स्टाक कास्ट ने लोगों को जमकर एंटरटेंन किया। और अब मैडॉक फिल्म्स एक नई फिल्म लेकर आ रहे हैं जिसका नाम है- ‘थामा’। बीते दिनों फिल्म की अनाउंसमेंट एक वीडियो के साथ की गई थी जिसमें ये साफ किया गया था कि इस बार फिल्म थामा में स्त्री, भेड़िया और मुंज्या से ज्यादा खतरनाक विलेन होने वाला है। अब मेकर्स ने फिल्म से स्टार कास्ट का फर्स्ट लुक रिवील कर दिया है जिसने फैंस को और एक्साइटेड कर दिया है।

आयुष्मान का फर्स्ट लुक रिवील

मेकर्स ने फिल्म से आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल के लुक रिवील किए हैं। फिल्म में आयुष्मान खुराना आलोक के किरदार में नजर आएंगे, जो इंसानियत की आखिरी उम्मीद है। जारी किए गए पहले लुक में आयुष्मान अंधेरे में खड़े इंटेंस लुक देते नजर आ रहे हैं।

रोशनी की पहली किरण हैं रश्मिका

फिल्म से रश्मिका मंदाना का भी लुक सामने आया है। उनके किरदार का नाम ताड़का है, जो रोशनी की एक ही पहली किरण हैं। इस लुक में रश्मिका गुस्से में नजर आ रही हैं। वो एक जंगल में खड़ी हैं और उनके बाल बिखरे हुए हैं। हरे रंग की ड्रेस में रश्मिका काफी खतरनाक नजर आ रही हैं।

नवाज हैं अंधेरे के बादशाह

हॉरर-यूनिवर्स में अक्षय कुमार के बाद अब नवाजुद्दीन सिद्दीकी की भी एंट्री हो चुकी है। नवाज ‘थामा’ में विलेन के किरदार में नजर आएंगे। उनके किरदार का नाम यक्षसन है, जो अंधेरे का बादशाह है। नवाज पोस्टर में एक डरावनी हंसी हंस रहे हैं। उनके पीछे एक विशालकाय प्रतिमा का चेहरा नजर आ रहा है, जिसके दो बड़े से दांत हैं और आंखों में आग जल रही है। साथ ही पीछे एक काली देवी या राक्षसों की देवी की प्रतिमा भी नजर आ रही है।

राम बजाज गोयल के किरदार में दिखेंगे परेश रावल

इस फिल्म में परेश रावल भी प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे। वो फिल्म में मिस्टर राम बजाज गोयल का किरदार निभा रहे हैं, जिसकी खासियत है कि वो हमेशा कॉमेडी में भी ट्रेजेडी ढूंढ लेते हैं। आंखों में चश्मा और स्वेटर पहने परेश रावल पोस्टर में परेशान नजर आ रहे हैं। उनका बैकग्राउंड आधा काला और आधा लाल है।


Created On :   18 Aug 2025 6:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story