अपकमिंग फिल्म: रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' के सेट पर हुआ बड़ा हादसा, खराब खाना खाकर बीमार हुए 120 क्रू मेंबर्स

- रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' के सेट पर हुआ बड़ा हादसा
- खराब खाना खाकर बीमार हुए 120 क्रू मेंबर्स
डिजिटल डेस्क, मुंबई। रणवीर सिंह की एक्शन फिल्म 'धुरंधर' इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है। टीजर रिलीज के बाद से फैंस फिल्म की रिलीज के इंतजार कर रहे हैं। धुरंधर एक हाई-ऑक्टेन स्पाई थ्रिलर है जिसे ‘उरी’ फेम निर्देशक आदित्य धर डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है ऐसे में फिल्म 'धुरंधर' की शूटिंग इन दिनों लद्दाख के लेह जिले में जोरों पर चल रही है। लेकिन रविवार यानी 17 अगस्त को सेट पर मौजूद करीब 120 लोगों के एक साथ बीमार पड़ने की जानकारी सामने आ रही है। जांच में सामने आया है कि यह मामला फूड पॉयजनिंग का हो सकता है। हालांकि अभी और जानकारी सामने आना बाकी है। लेकिन कहा जा रहा है कि, खराब खाना खाकर 120 क्रू मेंबर्स बीमार हो गए हैं।
फिल्म के सेट पर लोग हुए बीमार
बताया जा रहा है घटना लेह के पट्थर साहिब इलाके में हुई, जहां फिल्म की टीम एक अहम सीन की शूटिंग कर रही थी। शूटिंग के बीच सभी को खाने में स्थानीय केटरर ने भोजन परोसा था। बताया जा रहा है कि लगभग 600 लोगों ने खाना खाया, जिनमें से 120 लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए। इन सभी को उल्टी, चक्कर और पेट दर्द की शिकायत के बाद तुरंत प्राथमिक चिकित्सा दी गई। घटना की सूचना मिलते ही लेह पुलिस, जिला प्रशासन और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने तत्काल खाने के नमूने इकट्ठा कर जांच के लिए भेजे और खाने के ठेकेदार से पूछताछ शुरू कर दी गई है।
रणवीर सिंह और बाकी स्टार्स सुरक्षित
इस घटना के वक्त रणवीर सिंह भी मौके पर मौजूद थे। खबरों के मुताबिक उन्होंने सेट पर परोसा गया खाना नहीं खाया था, जिस कारण वो इस फूड प्वाइजनिंग से प्रभावित नहीं हुए। फिल्म से जुड़े दूसरे सितारे जैसे संजय दत्त, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल और अक्षय खन्ना फिलहाल शूटिंग के लिए मौके पर नहीं थे और सुरक्षित हैं। बावजूद इसके, फिल्म की शूटिंग को फिलहाल रोक दिया गया है।
Created On :   19 Aug 2025 12:20 PM IST