Dipika Kakar Networth: लिवर में ट्यूमर से जूझ रही हैं दीपिका कक्कड़, जानें बिना एक्टिंग किए कैसे करोड़ों रूपये कमाती हैं एक्ट्रेस!

लिवर में ट्यूमर से जूझ रही हैं दीपिका कक्कड़, जानें बिना एक्टिंग किए कैसे करोड़ों रूपये कमाती हैं एक्ट्रेस!
  • लिवर में ट्यूमर से जूझ रही हैं दीपिका कक्कड़
  • बिना एक्टिंग किए कैसे करोड़ों रूपये कमाती हैं एक्ट्रेस!

डिजिटल डेस्क, मुंबई। दीपिका कक्कड़ टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस हैं। वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वे व्लॉग के जरिए फैंस से जुड़ी रहती हैं दीपिका और शोएब दोनों ही व्लॉगिंग करते हैं और फैंस को अपनी लाइफ के बारे में अपडेट देते रहते हैं। हाल ही में दीपिका के पति शोएब ने बताया था कि, दीपिका को लिवर के लेफ्ट लोब में ट्यूमर हो गया है जिसका साइज टेनिस बॉल जितना बड़ा है। दीपिका का ट्रीटमेंट चल रहा है और फैमिली से लेकर फैंस तक उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। तो चलिए जानते हैं बिना एक्टिंग किए कैसे करोड़ों रूपये कमाती हैं एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़-

इस शो से किया था डेब्यू

दीपिका काफी लंबे समय से एक्टिंग से दूर हैं, फिर भी वो हर महीने लाखों में कमाई करती हैं और बेहद ही लग्जरी लाइफ जीती हैं। साल 2010 में दीपिका ने नीर भरे नैना से छोटे पर्दे पर कदम रखा था। हालांकि, दीपिका को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली ससुराल सिमर का जिसमें वे सिमर की रोल में थी। इस नाटक को दर्शकों मे काफी पसंद किया था और वे धर धर में फेमस हो गई थी। आखिरी बाद दीपिका को कहां हम कहां तुम में देखा गया था। उसके बाद एक्ट्रेस ने एक्टिंग से दूरी बना ली। इन सब के बाद भी दीपिका लाखों में कमाई करती हैं।

दीपिका की दुनिया' नाम से है यूट्यूब चैनल

बता दें दीपिका कक्कड़ अब सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस का एक यूट्यूब चैनल है, जिसका नाम है 'दीपिका की दुनिया'। इसी चैनल के जरिए वो अपने फैंस से कनेक्टेड भी रहती हैं और लाखों की कमाई भी करती हैं। दीपिका अपने यूट्यूब चैनल पर आए दिन व्लॉग शेयर करती रहती हैं। यूट्यूब पर एक्ट्रेस के 39.7 लाख सब्सक्राइबर्स हैं वहीं इंस्टाग्राम पर दीपिका के 4 मिलियन फॉलोवर्स हैं। वे यूट्यूब के जरिए हर महीने दीपिका करीब 7.3 लाख की कमाई करती हैं। इतना ही नहीं बल्कि वो ब्रांड एंडोर्समेंट से भी मोटी कमाई कर लेती हैं।

यह भी पढ़े -अनिल कपूर का शादी की 41वीं सालगिरह पर सुनीता को प्यार भरा पैगाम, 'हर दिन तुम्हारे लिए शुक्रगुजार'

दीपिका नेटवर्थ

इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करने के लिए दीपिका 5 लाख रुपये तक की फीस चार्ज करती हैं। दीपिका अपने पति शोएब इब्राहिम और बेटे रूहान के संग 5 बीएचके फ्लैट में रहती हैं खबरों के अनुसार दीपिका की नेटवर्थ 35 से 40 करोड़ के बीच है।

Created On :   19 May 2025 3:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story