Zubeen Garg Death: फेमस सिंगर जुबीन गर्ग की सिंगापुर में हुई मौत, स्कूबा डाइविंग करते हुए गई जान

- फेमस सिंगर जुबीन गर्ग की सिंगापुर में हुई मौत
- स्कूबा डाइविंग करते हुए गई जान
डिजिटल डेस्क, मुंबई। म्यूजिक जगत से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। फेमस सिंगर जुबीन गर्ग ने 52 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। स्कूबा डाइविंग के दौरान सिंगर के साथ एक हादसा हो गया जिसमें उनकी जान चली गई है। बता दें किं, सिंगर सिंगापुर में नॉर्थ इस्ट फेस्टिवल अटेंड करने गए ते ये फेस्टिवल 19-21 सिंतबर को होने वाला है। खबरों के मुताबिक सिंगापुर पुलिस ने उन्हें समुद्र से रेसक्यू किया और हॉस्पिटल पहुंचाया लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सकते। उनके निधन की खबर ने इंडस्ट्री और फैंस को शॉक्ड कर दिया है
बॉलीवुड को दिया हिट गाना
जुबीन गर्ग असम के सबसे प्रसिद्ध संगीतकारों में से एक थे। बॉलीवुड में भी उन्होंने कई सुपरहिट गाने दिए हैं जिसमें ‘गैंगस्टर’ फिल्म "या अली" शामिल है। उन्होंने अपने करियर में असमी, बंगाली और हिंदी भाषा की फिल्मों और म्यूजिक इंडस्ट्री में काम किया। उन्होंने इन तीन के अलावा 40 और भाषों में गाने गाए थे। इसमें कन्नड़, नेपाली, ओड़िया, सिन्धी, संस्कृत, खासी, मणिपुरी और इंग्लिश भाषाएं शामिल थे। जुबीन की मौत से सिर्फ म्यूजिक इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि पूरा बॉलीवुड सदम में हैं। सोशल मीडिया पर फैंस जुबीन को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
रिपुन बोरा ने जताया शोक
राजनेता रिपुन बोरा ने जुबीन के मौत से काफी दुखी हैं उन्होंने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त करते हुए कहा एक पोस्ट शेयर की। इसमें उन्होंने लिखा कि, "हमारे सांस्कृतिक प्रतीक ज़ुबीन गर्ग के असामयिक निधन से गहरा सदमा और दुःख हुआ है। उनकी आवाज़, संगीत और अदम्य साहस ने असम और उसके बाहर की पीढ़ियों को प्रेरित किया। उनके परिवार, प्रशंसकों और प्रियजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना शांति से विश्राम करें, लीजेंड #ज़ुबीनगर्ग.."
Deeply shocked and saddened by the untimely demise of our cultural icon Zubeen Garg.
— Ripun Bora (@ripunbora) September 19, 2025
His voice, music, and indomitable spirit inspired generations across Assam and beyond.
My heartfelt condolences to his family, fans, and loved ones.
Rest in peace, Legend #ZubeenGarg pic.twitter.com/A11tVpQY43
Created On :   19 Sept 2025 4:03 PM IST