कांस फिल्म फेस्टिवल 2025: नीरज घायवान की फिल्म 'होमबाउंड' का कान्स में हुआ प्रीमियर, जाह्नवी से लेकर ईशान खट्टर कर पूरी स्टार कास्ट ने की शिरकत

- नीरज घायवान की फिल्म 'होमबाउंड' का कान्स में हुआ प्रीमियर
- जाह्नवी से लेकर ईशान खट्टर कर पूरी स्टार कास्ट ने की शिरकत
डिजिटल डेस्क, मुंबई। 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 इवेंट इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। कांस फिल्म फेस्टिवल 2025 की शुरूआत 13 मई से हो चुकी है। बॉलीवुड के तमाम सितारे कान्स में शिरकत कर रहे हैं। इसी बीच डायरेक्टर नीरज घायवान की फिल्म 'होमबाउंड' का कान्स में प्रीमियर हुआ। 'होमबाउंड' को 2025 'कान्स' फिल्म फेस्टिवल में अन सर्टेन रिगार्ड कैटेगरी में चुना गया है। इस फिल्म में दो दोस्तों की कहानी को दिखाया गया है। इस फिल्म को धर्मा प्रोडक्शन ने बनाया है ऐसे में प्रीमियर के लिए जाह्नवी कपूर से लेकर ईशान खट्टर पूरी कास्ट साथ में कान्स पहुंची। जिसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं वहीं जाह्नवी कपूर के लुक की भी तारीफ हो रही है। तो चलिए इन वायरल तस्वीरों के देखते हुए जानते हैं कि, इस फिल्म से जुड़ी हर बात-
पूरी टीम ने लूटी लाइमलाइट
एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर गुलाबी कलर के लाल आउटफिट में खूबसूरत अंदाज में रेड कार्पेट पर नजर आईं। जाह्नवी के इस लुक ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है एक्ट्रेस के आउटफिट को फैशन डिजाइनर तरुण तहिलियानी ने डिजाइन किया है। इस दौरान ईशान खट्टर बेहद डैशिंग अंदाज में नजर आ रहे हैं ईशान ने रेड वेलवेट सूट कैरी कर रखा है जिसे गौरव खन्ना ने डिजाइन किया है। इस दौरान पूरी टीम एक साथ नजर आई।
कैसी है फिल्म 'होमबाउंड'
करण जौहर ने होमबाउंड को प्रोड्यूस किया है ये फिल्म एक शानदार कहानी के साथ पर्दे पर नजर आएगी। इस फिल्म में दो दोस्तों की कहानी को दिखाया गया है जो पुलिस की नौकरी के लिए अपनी जिंदगी में काफी दिक्कतों का सामना करते हैं। फिल्म में ईशान खट्टर और विशाल जेठवा दोस्त बने हैं। ये कहानी भारत के छोटे-छोटे शहरों में रहने वाले बच्चों के जीवन संघर्ष को दर्शाती है और जैसे-जैसे वो बड़े होने लगते हैं फिर कैसे जिंदगी पलटा खाती है जिससे दोनों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
फिल्म 'होमबाउंड' का डायरेक्शन
इस फिल्म को डायरेक्टर नीरज घायवान ने डायरेक्ट किया है ये 'मसान' भी डायरेक्ट कर चुके हैं। फिल्म को श्रीधर दुबे और वरुण ग्रोवर ने लिखा है। 'होमबाउंड' में विशाल जेठवा और ईशान खट्टर लीड एक्टर के तौर पर नजर आ रहे हैं वहीं फिल्म में जाह्नवी कपूर ने भी कैमियो किया है। फिल्म को 21 मई 2025 को 'कान्स' में प्रीमियर किया गया है।
Created On :   21 May 2025 2:20 PM IST