सत्या के 22 साल पूरे, मनोज वाजपेयी ने फिल्म को याद किया

22 years of satya, Manoj Bajpayee remembers the film
सत्या के 22 साल पूरे, मनोज वाजपेयी ने फिल्म को याद किया
सत्या के 22 साल पूरे, मनोज वाजपेयी ने फिल्म को याद किया
हाईलाइट
  • सत्या के 22 साल पूरे
  • मनोज वाजपेयी ने फिल्म को याद किया

मुंबई, 3 जुलाई (आईएएनएस)। राम गोपाल वर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म सत्या 3 जुलाई, 1998 में रिलीज हुई थी। सत्या को रिलीज हुए आज 22 साल पूरे हो गए हैं, जिसपर मनोज वाजपेयी ने फिल्म को याद किया है।

शेयर फोटो को उन्होंने कैप्शन दिया, और मेरी जिंदगी बदल गई।..3 जुलाई, 1998 को कभी नहीं भूल सकता।. मॉनसून.. इस फिल्म को फ्लॉप घोषित कर दिया गया था और यह उस समय की सबसे बड़ी हिट हुई। फिल्म 25 हफ्तों तक सिनेमाघरों में चली। सत्या का संपादन अपूर्व असरानी (उस समय 19 साल के थे) ने किया था, इसे लिखा था अनुराग कश्यप (उस समय वह 23 साल के थे) और सौरभ शुक्ला ने, निर्देशन राम गोपाल वर्मा का।

फिल्म में मनोज बाजपेयी के अलावा उर्मिला मातोंडकर, परेश रावल, सौरभ शुक्ला, मकरंद देशपांडे जैसे प्रमुख कलाकार थे।

Created On :   4 July 2020 12:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story