बॉलीवुड रूमर्स: गोविंदा संग शादी टूटने की अफवाह पर बोलीं सुनीता आहूजा 'वो कभी भी बेवकूफ महिला के लिए घर नहीं तोड़ेंगे'

गोविंदा संग शादी टूटने की अफवाह पर बोलीं सुनीता आहूजा वो कभी भी बेवकूफ महिला के लिए घर नहीं तोड़ेंगे
  • गोविंदा संग शादी टूटने की अफवाह पर बोलीं सुनीता
  • 'वो कभी भी बेवकूफ महिला के लिए घर नहीं तोड़ेंगे'

डिजिटल डेस्क, मुंबई। गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा की शादीशुदा जिंदगी को लेकर लंबे समय से खबरें आ रही हैं की दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। गोविंदा का एक्सट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है और उनका तलाक फाइनल स्टेज पर है। इस बार में गोविंदा की पत्नि सुनीता भी कई बार हिंट दे चुकी हैं इसके बाद से सोशल मीडिया पर कई तरह के कयास लगाए जाने लगे कई वीडियोज वायरल हो लगे। हालांकि, सुनीता ने खुद इन खबरों को नकारा। सुनीता ने कहा था कि वो और गोविंदा कभी अलग नहीं होंगे।

गोविंदा संग शादी टूटने की अफवाह पर सुनीता ने कहा ये

एक मीडिया चैनल से बातचीत में अब सुनीता ने एक बार फिर इन अफवाहों पर रिएक्ट किया है। सुनीता ने कहा, 'जिस दिन कंफर्म होगा या मेरे और गोविंदा के मुंह से आप लोग सुनोगे वो अलग बात है, लेकिन मुझे लगता है कि गोविंदा मेरे बिना नहीं रह सकते हैं और न ही मैं भी गोविंदा के बिना नहीं रह सकती। गोविंदा कभी भी बेवकूफ महिला के लिए अपने परिवार को नहीं छोड़ सकते हैं।'

सुनीता ने कहा पुछिए क्या सच है

आगे सुनीता ने कहा, 'अफवाह, अफवाह, अफवाह...पहले पूछिए क्या सच है। मैं ये कभी भी स्वीकार नहीं करूंगी अगर किसी में साहस है तो उन्हें मुझसे डायरेक्टली पूछना चाहिए। किसी ने अफवाह उड़ा दी तो आप उससे सहमत नहीं हो जाओगे। ये सही नहीं है अगर ऐसा कुछ होगा तो मैं खुद आकर सभी को बताऊंगी और मीडिया से बात करूंगी। लेकिन मुझे विश्वास है कि भगवान मेरा घर नहीं तोड़ेंगे।'

1987 में हुई शादी

बता दें कि गोविंदा और सुनीता की शादी 1987 में हुई थी। दोनों की शादी बहुत कम उम्र में हो गई थी। उस वक्त सुनीता सिर्फ 18 साल की थीं। सुनीता और गोविंदा को इस शादी से दो बच्चे टीना और यशवर्धन हैं। यशवर्धन आहूजा बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं।

Created On :   11 May 2025 4:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story