Entertainment News: 'पापा मुझे वेश्या कहते थे...', देर रात घर आने पर देते थे ताने, एक्ट्रेस ने किया बड़ा खुलासा

पापा मुझे वेश्या कहते थे..., देर रात घर आने पर देते थे ताने, एक्ट्रेस ने किया बड़ा खुलासा
  • एक्ट्रेस साइना दोशी का बड़ा खुलासा
  • पिता के साथ अपने रिश्ते पर की बात
  • ग्लैमर जगत में जाने के खिलाफ थे एक्ट्रेस के पिता

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ग्लैमर की दुनिया में जगह बनाने के लिए लोगों को प्रोफेशनल के साथ पर्सनल लेवल पर भी काफी संघर्ष करना पड़ता है। कई तो ऐसे हैं जिनका उनके परिवार ने संग तक छोड़ दिया है। ऐसा ही हुआ है एक फेमस टीवी एक्ट्रेस के साथ, जिनके पिता को उनका शूटिंग पर देर रात तक रुकना पसंद नहीं था और वे उन्हें काफी बुरा-भला कहते थे। इस एक्ट्रेस का नाम है पांड्या स्टोर और जमाई राजा टीवी शो फेम शाइना दोशी।

शाइना ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने पिता के उनके प्रति बुरे रवैये पर बात की। उन्होंने खुलासा किया कि जब वे 16 साल की थीं तो उनके पिता ने उन्हें वेश्या कहकर बेइज्जत किया था।

'पिता मुझे वेश्या कहते थे'

सिद्धार्थ कानन को दिए इंटरव्यू में शाइना ने कहा, 'मेरे पिता मुझे वेश्या कहते थे। मेरी प्रिंट शूटिंग अहमदाबाद में काफी देर से चलती थी। कभी-कभी 2 या 3 बजे रात को पैक-अप होता था। मम्मा हर शूट में मेरे साथ होती थी, तब मैं सिर्फ 16 साल की थी और जब हम घर आते थे, तो ऐसा नहीं था कि वो पूछे कि तुम ठीक हो? सुरक्षित हो? वो खराब शब्द बोलते थे। जैसे रात के 3 बजे तक बेटी को ले जा रही हो? धंधा करवा रही हो क्या? उनकी भाषा खराब थी।'

'पिता ने नहीं किया सपोर्ट'

शाइनी के पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं और एक्ट्रेस ने बताया कि उनके निधन से दो साल पहले तक वे अपने पिता से बातचीत नहीं कर रही थीं, जिसका उन्हें अफसोस है। एक्ट्रेस कहती हैं- 'ये जिंदगी की कुछ गांठें हैं जिन्हें आप खोल नहीं सकते. मैंने इस जिंदगी से सबक सीखे, लेकिन आज भी कभी-कभी बहुत कमजोर महसूस करती हूं। क्योंकि मेरी जिंदगी में कोई पिता जैसा नहीं है, जो मेरा सपोर्ट कर रहा है।'

Created On :   12 May 2025 7:17 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story