नए शो में साथ नजर आएंगे दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम, दिल से कनेक्शन में दिखेंगे रियल लाइफ कपल
By - Bhaskar Hindi |20 April 2022 12:50 PM IST
टीवी शो नए शो में साथ नजर आएंगे दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम, दिल से कनेक्शन में दिखेंगे रियल लाइफ कपल
डिजिटल डेस्क, मुंबई। रियल लाइफ कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम अपने पीडीए से खूब सूर्खियां बंटोरते रहते हैं। अब ये जोड़ा टीवी पर भी अपना जलवा बिखेरने आ रहा है। टीवी शो दिल से कनेक्शन में कपल एक साथ काम करने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। इस शो का प्रीमियर 18 अप्रैल को चैनल द क्यू पर होगा। शो के लॉन्च पर, दीपिका कक्कड़ ने ट्रॉल्स को करारा जवाब दिया है। उन्हें लेकर कुछ सोशल मीडिया यूजर का कहना है कि उनके ससुराल वाले उनसे सारा घर का काम कराते हैं और उन्हें नौकरानी की तरह रखते हैं। यहां देखें दीपिका का जवाब।
Created On :   20 April 2022 6:14 PM IST
Next Story