गाधी जयंती विशेष : एकला चलो रे गाने से दी गई संगीतमय श्रद्धांजलि

Gandhi Jayanti Special: Musical tribute paid to sing Ekla Chalo Re
गाधी जयंती विशेष : एकला चलो रे गाने से दी गई संगीतमय श्रद्धांजलि
गाधी जयंती विशेष : एकला चलो रे गाने से दी गई संगीतमय श्रद्धांजलि
हाईलाइट
  • गाधी जयंती विशेष : एकला चलो रे गाने से दी गई संगीतमय श्रद्धांजलि

मुंबई, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। दिग्गज गायक अनूप जलोटा, पंडित विश्वमोहन भट्ट, शान, सुरेश वाडेकर और लीना बोस सहित कई प्रसिद्ध गायकों ने शुक्रवार को महात्मा गांधी को उनकी 151वीं जयंती के अवसर पर संगीतमय श्रद्धांजलि दी।

गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर के प्रतिष्ठित गीत एकला चलो रे को गाने के लिए सभी दिग्गज गायक मंच पर एक साथ आए, जो गांधी के पसंदीदा गीतों में से एक था।

इस संगीत की पहल सुदीप्ता चंदा और पंडित प्रोद्युत मुखर्जी ने की है।

म्यूजिकल वीडियो में पंडित प्रवीण गोदखिंडी बांसुरी बजाते नजर आ रहे हैं, वहीं लोकेश आनंद शहनाई बजाते दिखाई दे रहे हैं।

--आईएएनेस

एवाईवी/जेएनएस

Created On :   2 Oct 2020 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story