गुरनजर चट्ठा के नए गाने तबाह में झलकती है प्रेम की पीड़ा

Gurnjar Chattas new song ravaged reflects loves pain
गुरनजर चट्ठा के नए गाने तबाह में झलकती है प्रेम की पीड़ा
गुरनजर चट्ठा के नए गाने तबाह में झलकती है प्रेम की पीड़ा
हाईलाइट
  • गुरनजर चट्ठा के नए गाने तबाह में झलकती है प्रेम की पीड़ा

मुंबई, 30 जुलाई (आईएएनएस)। लोकप्रिय पंजाबी गायक गुरनजर चट्ठा अपने नए गाने के साथ तैयार हैं।

तबाह शीर्षक का यह गाना प्यार और दर्द की बात करता है।

गुरनजर ने कहा, तबाह गाना लोगों को प्यार के दर्द का एहसास कराएगा। हमने गाने के अंदर एक पूरी कहानी को शामिल करने की कोशिश की है। जिस किसी ने प्यार और दर्द को महसूस किया है, वह इस गाने के साथ निश्चित रूप से जुड़ेगा।

उन्होंने इंस्टाग्राम पर गाने का टीजर और पोस्टर भी शेयर किया है। टीजर में सारा गुरपाल गुरबाज की लव इंटरेस्ट का किरदार निभाती नजर आ रही हैं।

तबाह की रचना गोल्ड बॉय ने की है। गुरनजर अपने गानों आई प्रॉमिस और इजहार के लिए जाने जाते हैं।

Created On :   30 July 2020 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story