नए शो यशोमती मैया का नंदलाला की टीम में शामिल

Rahul Sharma joins the team of new show Yashomati Maiya Ka Nandlala
नए शो यशोमती मैया का नंदलाला की टीम में शामिल
राहुल शर्मा नए शो यशोमती मैया का नंदलाला की टीम में शामिल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिनेता राहुल शर्मा को नए शो यशोमती मैया का नंदलाला के लिए साइन किया गया है। कई पौराणिक नाटकों में अभिनय करने के लिए जाने जाने वाले, राहुल नंद महाराज की भूमिका निभाने के लिए उत्साहित हैं।

उन्होंने बताया कि, मेरी तरह, हम सभी महान भगवान कृष्ण की कहानियां सुनकर बड़े हुए हैं और शो में नंद महाराज के किरदार को निभाने का अवसर प्राप्त करना मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है।

एक घर बनाउंगा, एक रिश्ता ऐसा भी, नागार्जुन-एक योद्धा जैसे शो के लिए जाने जाने वाले अभिनेता अपनी नई यात्रा के लिए उत्साहित हैं।

उन्होंने आखिर में कहा, मैं इस अवसर के लिए आभारी हूं। मुझे यकीन है कि दर्शक इस शो पर ढेर सारा प्यार बरसाएंगे।

यशोमती मैया का नंदलाला सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होता है।

(आईएएनएस)

Created On :   3 May 2022 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story