Hari Hara Veera Mallu X Review: 'सैयारा' के तूफान के बीच रिलीज हुई पवन कल्याण-बॉबी की फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू', जानें फिल्म के सोशल मीडिया रिव्यूज

सैयारा के तूफान के बीच रिलीज हुई पवन कल्याण-बॉबी की फिल्म हरि हर वीरा मल्लू, जानें फिल्म के सोशल मीडिया रिव्यूज
  • रिलीज हुई पवन कल्याण-बॉबी की फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू'
  • जानें फिल्म के सोशल मीडिया रिव्यूज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी अहान पांडे-अनीत पड्डा स्टारर सैयारा बॉक्स ऑफिस धमाल मचा रही है। इसी बीच एक्टर और आंध्र प्रदेश के वर्तमान उप-मुख्यमंत्री पवन कल्याण और बॉबी देओल की मच अवेटेड फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू' भी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। ऐसे में इन दोनों फिल्मों के बीच क्लैश देखने के मिलेगा। साउथ के सिनेमाघरों से कई वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहे हैं, जिनमें कल्याण के फैंस अपने पसंदीदा स्टार के लिए चीयर करते नजर आ रहे हैं। इसी के साथ सोशल मीडिया पर भी 'हरि हर वीरा मल्लू' का रिव्यू आना शुरू हो गया है।

लोगों को कैसी लगी पवन कल्याण की 'हरि हर वीरा मल्लू'?

'हरि हर वीरा मल्लू' देश के कई हिस्सों में रिलीज हो चुकी है, इसलिए सोशल मीडिया पर लोग फिल्म का रिव्यू शेयर कर रहे हैं इस पैन इंडिया फिल्म को अब तक ऑनलाइन मिला-जुला रिव्यू मिला हैएक यूजर ने लिखा, “ वन वर्ड बहुत अच्छी फिल्म, पवन कल्याण, वन मैन शो कीरावनी का म्यूजिक बेहद शानदार है। पहला भाग दूसरे भाग पर हावी है।”

दूसरे ने लिखा, “ पहला भाग बहुत अच्छा है, दूसरे भाग के पहले 40 मिनट औसतन, आखिरी 40 मिनट अच्छे हैं!! कीरावनी का म्यूजिक फिल्म की जान है, कुश्ती की लड़ाई और क्लाइमेक्स से पहले की लड़ाइयाँ कमाल की हैं,गाने अच्छे हैं, वीएफएक्स औसत से कम है!!कुल मिलाकर खराब वीएफएक्स के साथ एक अच्छी फिल्म।”

कुछ फैंस को नहीं आई पसंद

कुछ पवन कल्याण की इस फिल्म से निराश भी हुए हैं एक ने लिखा, 'मेरा शो खत्म, दूसरा भाग बहुत तकलीफदेह था। पवन कल्याण ने अपनी एक्टिंग और ऑरा दोनों में ही महारत खो दी। बॉबी देओल का अभिनय ठीक-ठाक है। निधि स्क्रीन पर खूबसूरत लग रही हैं। VFX बिलकुल बेकार है एक भी एपिसोड टिकट लायक नहीं है। क्लाइमेक्स बहुत निराशाजनक है


'हरि हर वीरा मल्लू' स्टार कास्ट

बता दें कि फिल्म में पवन कल्याण के साथ, निधि अग्रवाल ने लीड रोल निभाया है उनके अलावा, बॉबी देओल "हरि हर वीरा मल्लू" में खलनायक की भूमिका में हैं। इस फिल्म का निर्देशन ए.एम. ज्योति कृष्णा और कृष जगरलामुदी ने किया है। यह एक एक्शन, एडवेंचर ड्रामा फिल्म है।

Created On :   24 July 2025 1:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story