अपकमिंग फिल्म: पहली बार साथ नजर आएंगे सैफ अली खान-जयदीप अहलावत, फिल्म ज्वेल थीफ का टीजर हुआ रिलीज, कब होगी रिलीज

- पहली बार साथ नजर आएंगे सैफ अली खान-जयदीप अहलावत
- फिल्म ज्वेल थीफ का टीजर हुआ रिलीज
डिजिटल डेस्क, मुंबई। नेटफ्लिक्स ने आज अपनी आगामी सीरीज और फिल्मों से जुड़े इवेंट में कई फिल्मों का टीजर रिलीज किया है। इनमें से सैफ अली खान और जयदीप अहलावत की फिल्म का टीजर भी शामिल है। सैफ अली खान और जयदीप अहलावत की इस फिल्म का नाम है ज्वेल थीफ- द हीस्ट बिगिन्स। इस फिल्म के साथ 'पठान' फेम डायेक्टर सिद्धार्थ आनंद अपना ओटीटी डेब्यू भी करने जा रहे हैं।
कैसा है टीजर
टीजर में दुनिया के सबसे अनोखे हीरे द रेड सन को चुराने की कहानी दिखाई गई है। जिसे चुराने के लिए जयदीप और सैफ के कैरेक्टर के बीच घमासान होता दिख रहा है। टीजर में दिखाया गया है कि दोनों प्लानिंग करके इस हीरे को चुराना चाहते हैं। कुछ सेकेंड के टीजर में ही अंदाजा लग गया है कि फिल्म में एक्शन, हैरान करने वाले ट्विस्ट और रोंगटे खड़े कर देने वाला थ्रिल देखने को मिलने वाला है। वहीं सैफ अली खान-जयदीप अहलावत के काम पर तो कोई सवाल उठा ही नहीं सकता है।
ज्वेल थीफ की स्टार कास्ट
इस फिल्म को पठान और वॉर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में जयदीप अहलावतस सैफ अली खान लीड रोल में हैं इसके अलावा, काफी दिनों बाद फिल्म में कुणाल कपूर, निकिता दत्ता भी दिखने वाले हैं। सैफ अली खान और जयदीप की ज्वेल थीफ का नेटफ्लिक्स ने फिलहाल टीजर जारी किया है, लेकिन इसकी डेट अनाउंसमेंट नहीं की गई है।
Created On :   3 Feb 2025 6:29 PM IST












