Sitaare Zameen Par Screening: 'सितारे जमीन पर' की स्क्रीनिंग में उमड़े ‘सितारे’, आमिर ने गर्लफ्रेंड गौरी का हाथ थाम दिए पोज, शाहरुख-सलमान के साथ दिखी खास बॉन्डिंग

सितारे जमीन पर की स्क्रीनिंग में उमड़े ‘सितारे’, आमिर ने गर्लफ्रेंड गौरी का हाथ थाम दिए पोज, शाहरुख-सलमान के साथ दिखी खास बॉन्डिंग
  • 'सितारे जमीन पर' की स्क्रीनिंग में उमड़े ‘सितारे’
  • आमिर ने गर्लफ्रेंड गौरी का हाथ थाम दिए पोज
  • शाहरुख-सलमान के साथ दिखी खास बॉन्डिंग

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आमिर खान की साल की मच अवेटेड फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' ने 20 जून यानी आज फाइनली सिनेमाघरों रिलीज हो गई है। उससे पहले बीते दिन बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने मुंबई में अपनी फिल्म की ग्रैंड स्क्रीनिंग होस्ट की थी। जिसमें बी टाउन से शाहरुख खान से लेकर सलमान खान, रेखा, विक्की कौशल, तमन्ना भाटिया सहित कई स्टार्स पहुंचे थे। इवेंट में आमिर अपनी र्लफ्रेंड गौरी का हाथ थामे पोज देते नजर आए थे। वहीं इनेंट में शाहरुख-सलमान के साथ आमिर की एक खास बॉन्डिंग दिखने को भी मिली। वहीं हमेशा की तरह रेखा यहां भी लाइम लाइट लूटती नजर आईं।

आमिर खान ने गर्लफ्रेंड गौरी और बेटे संग दिए पोज

आमिर खान अपनी फिल्म की स्क्रीनिंग में व्हाइट कलर की शेरवानी में जंच रहे थे। आमिर खान की गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट भी साड़ी पहन स्क्रीनिंग में पहुंची थी इस दौरान जिस चीज ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा वो मिस्टर परफेक्शनिस्ट का अपनी गर्लफ्रेंड गौरी का मीडिया के सामने हाथ थामकर पोज देना था। एक्टर ने अपने बेटे आजाद और गर्लफ्रेंड गौरी संग खूब तस्वीरें क्लिक कराईं।

बहन और बेटी-दामद भी हुए स्पॉट

आमिर खान के कमबैक को सेलिब्रेट करने के लिए उनकी बहन निखत, बेटी आयरा और दामाद नुपुर शिखरे भी सितारे जमीन पर की स्क्रीनिंग में पहुंचे थे

विक्की कौशल

रेखा विद आमिर खान

ईशान अवस्थी

तमन्ना भाटिया

हिमेश रेश्मिया विद वाइफ

सलमान खान

'सितारे जमीन पर' की स्क्रीनिंग में सलमान खान भी पूरी सिक्योरिटी के साथ पहुंचे थे। ऑल ब्लैक लुक में सलमान खान काफी डैशिंग लग रहे थे। इस दौरान सलमान खान ने आमिर खान संग पैप्स को खूब पोज दिए।

शाहरुख खान

जैनिलिया विद रितेश देशमुख

जूही चावला

करण देओल


Created On :   20 Jun 2025 6:44 AM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story