इंतजार हुआ खत्म: रिलीज हुआ वॉर 2 का शानदार ट्रेलर, ऋतिक और जूनियर एनटीआर के बीच कियारा आडवाणी ने दिखाया जबरदस्त एक्शन

रिलीज हुआ वॉर 2 का शानदार ट्रेलर, ऋतिक और जूनियर एनटीआर के बीच कियारा आडवाणी ने दिखाया जबरदस्त एक्शन
  • रिलीज हुआ वॉर 2 का शानदार ट्रेलर
  • ऋतिक और जूनियर एनटीआर के बीच दिखा जबरदस्त एक्शन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘वॉर’ का सीक्वल वॉर 2 इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है। फैंस ऋतिक रोशन और साउथ स्टार जूनियर एनटीआर को पर्दे पर एक साथ देखने के लिए एक्साइटेड हैं। वहीं मेकर्स ने आज एक्शन से भरपूर फिल्म का शानदार ट्रेलर रिलीज कर दिया है। ट्रेलर ऋतिक और जूनियर एनटीआर के बीच जबरदस्त क्लैश देखने को मिली है। वहीं कियारा अडवाणी से अपने ग्लैमर के साथ शानदार एक्शन अवतार में नजर आ रही है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही अब सोशल मीडिया पर भी छा गया है।

दिखी पूरी कास्ट की झलक

‘वॉर 2’ के ट्रेलर में ऋतिक और जूनियर एनटीआर समेत फिल्म की पूरी कास्ट की झलक देखने को मिली है। जिसमें फिल्म की लीड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी शामिल हैं। ट्रेलर के सामने आने के बाद अब फिल्म को लेकर लोगों का उत्साह और भी बढ़ गया है। ‘वॉर 2’ में जूनियर एनटीआर निगेटिव रोल में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म से जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

कैसा है 'वॉर 2' का ट्रेलर

ट्रेलर की शुरुआत में ऋतिक रोशन स्क्रीन पर नजर आते हैं जिनके सिर पर चोटें लगी हैं फिर उनकी आवाज सुनाई देती है और वे कहते हैं कि मैं शपथ लेता हूं कि मैं अपना नाम, घर-परिवार सब त्यागकर एक साया बन जाऊंगा एक गुमनाम, बेनाम अनजान साया। इसके बाद जूनियर एनटीआर की दमदार एंट्री दिखाई गई है जो कहते हैं मैं शपथ लेता हूं कि मैं वो करूंगा जो कोई और नहीं कर सकता। जो जंग कोई नहीं लड़ सकता वो मैं लड़ूंगा। इसके बाद ट्रेलर में ऋतिक और कियारा आडवाणी की रोमांटिक केमिस्ट्री भी दिखाई गई है।

साथ ही ऋतिक फिर कहते सुनाई देते हैं हर साथी, हर दोस्त और हर उस चेहरे से मुंह मोड़ लूंगा जिससे मैंने कभी प्यार किया और पलटकर कभी पीछे नहीं देखूंगा। फिर जूनियर एनटीआर की आवाज आती है जो कहते हैं पाप-पुण्य की हर लकीर मिटा दूंगा। ट्रेलर में ऋतिक और जूनियर एनटीआर का फेसऑफ कमाल का है। ओवरऑल 'वॉर 2' का ट्रेलर शानदार हैं।

Created On :   25 July 2025 10:59 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story