- Dainik Bhaskar Hindi
- Fake News
- Fake news: Social medias claim that jyotiraditya scindia is leaving the party was found Wrong in investigation
दैनिक भास्कर हिंदी: Fake news: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी ट्विटर प्रोफाइल से हटाया 'BJP', जानें वायरल स्क्रीनशॉट का सच

डिजिटल डेस्क। कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी में शामिल हुए दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ट्विटर प्रोफाइल के बायो से 'BJP' हटा दिया है। इसकी जगह पर उन्होंने जनता का सेवक (पब्लिक सर्वेंट) और क्रिकेट प्रेमी लिखा है। बीते 2 दिनों से इस तरह की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर लोग यह दावा भी कर रहे हैं कि ज्योतिरादित्य सिंधिया BJP छोड़ रहे हैं।
किसने किया शेयर?
कई ट्विटर यूजर ने ज्योतिरादित्य के ट्विटर बायो का स्क्रीनशशॉट शेयर कर यह दावा किया कि सिंधिया किसी भी वक्त BJP छोड़ सकते हैं। उन्होंने अपनी ट्विटर बायो से BJP का नाम भी हटा दिया है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ट्विटर बायो से BjP हटा दिया है ...
— Aatmanirbhar Gazi (@gazi_sohail) June 6, 2020
RSS का कुत्ता, ना घर का ना घाट का ... #SaturdaySentiments@Dr_Aqsa_Shaikh @PoS__community @IrfanRaazHadi pic.twitter.com/pQIvAYEuET
क्या है सच?
बता दें कि सिंधिया ने अपनी ट्विटर बायो में कभी BJP लिखा ही नहीं था। इस आधार पर ज्योतिरादित्य के ट्विटर बायो का स्क्रीनशशॉट शेयर कर बायो से 'BJP' हटाने का जो दावा किया जा रहा है वो सरासर गलत है। सोशल मीडिया पर जो स्क्रीनशॉट वायरल हो रहे हैं, उनमें कोई भी ऐसा स्क्रीनशशॉट नहीं है, जिससे यह साबित हो सके कि सिंधिया ने पहले अपनी बायो पर BJP लिखा था।
वहीं सिंधिया की ट्विटर प्रोफाइल पिक में आप उनकी फोटो देख सकते हैं। इस फोटो में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का गमछा पहना हुआ है। यह गमछा सिंधिया ने पार्टी ज्वॉइन करते समय ही धारण किया था। यदि सिंधिया को ट्विटर के जरिए यह बताना होता कि वे पार्टी छोड़ रहे हैं तो वे अपनी ट्विटर प्रोफाइल से भाजपा के गमछे वाली तस्वीर भी हटाते। वहीं सिंधिया ने 6 जून की दोपहर को खुद ट्वीट कर इन खबरों को गलत ठहराया है। उन्होंने लिखा, सत्य के मुकाबले झूठी खबरें ज्यादा तेजी से फैलती हैं।
Sadly, false news travels faster than the truth.
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) June 6, 2020
इससे पहले 6 जून की सुबह सिंधिया ने एक ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने मध्यप्रदेश में 24 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव के लिए चुने गए भाजपा प्रभारीयों को बधाई दी है। वहीं इससे पहले सिंधिया ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किए गए एक ट्वीट को रीट्वीट भी किया। तो इन सब बातों से यह तो साफ है कि, सिंधिया ने अब तक BJP का साथ नहीं छोड़ा है।
निष्कर्ष :
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ट्विटर बायो में कभी BJP लिखा ही नहीं था। ऐसे में उनकी ट्विटर प्रोफाइल के आधार पर उनके पार्टी छोड़ने वाली खबरें सरासर गलत हैं।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: Fake news: अयोध्या में पुलिस ने दो आतंकवादियों को बम के साथ पकड़ा, जानें वायरल वीडियो का सच
दैनिक भास्कर हिंदी: Fake news: ट्रंप-विरोधी प्रदर्शन बताकर तीन साल पुरानी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल
दैनिक भास्कर हिंदी: Fake news: अमेरिकी व्हाइट हाउस में प्रदर्शनकारियों ने की तोड़-फोड़, जानें वायरल वीडियो का सच
दैनिक भास्कर हिंदी: FAKE NEWS: चीनी रॉकेट अटैक से 158 भारतीय सैनिकों के मारे जाने का दावा झूठा, वायरल फोटो सालों पुरानी
दैनिक भास्कर हिंदी: FAKE News: शशि थरूर ने प्रवासी मजदूरों के पलायन से जोड़कर रीट्वीट किया 2 साल पुराना वीडियो