Fake News: हरिद्वार के मनसा देवी झूले में लगी आग ?

Fire in cable car mansa devi swing fact check fake news viral video
Fake News: हरिद्वार के मनसा देवी झूले में लगी आग ?
Fake News: हरिद्वार के मनसा देवी झूले में लगी आग ?

डिजिटल डेस्क। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा कि हरिद्वार के मनसा देवी झूले में आग लगने से लोग जिंदा जल गए। फेसबुक पर इसे Kharar live पेज ने शेयर किया है। इनके पोस्ट को एक हजार से ज्यादा लोग शेयर और 100 से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं। 

 

 

ट्विटर पर भी इसे काफी शेयर किया जा रहा है।

 

 

क्या है सच ?

भास्कर हिंदी ने अपनी पड़ताल में पाया कि सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा गलत है। असल में वीडियो हरिद्वार का नहीं है। जांच में हमें metro.co.uk नाम की एक वेबसाइट मिली। इस वेबसाइट में वीडियो के साथ 9 मार्च 2015 को एक खबर प्रकाशित हुई है। इस वेबसाइट में वहीं वीडियो है जो सोशल मीडिया पर मनसा देवी झूले में आग लगी बताकर शेयर किया जा रहा है। वेबसाइट में प्रकाशित खबर के अनुसार फिलिस्तीन में एक केबर कार में लग गई थी। इस घटना में दो लोग घायल हो गए थे। 

Created On :   6 July 2019 12:51 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story