तेलंगाना पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क योजना से बाहर? जानिए खबर का क्या है सच

Telangana out of PM Mitra Mega Textile Park scheme? Know what is the truth of the news
तेलंगाना पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क योजना से बाहर? जानिए खबर का क्या है सच
फैक्ट चैक तेलंगाना पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क योजना से बाहर? जानिए खबर का क्या है सच

डिजिटल डेस्क,दिल्ली।  भारत में टेक्सटाइल सेक्टर को अधिक विस्तार देने पर कार्य किया जा रहा है। इसी उद्देश्य से केंद्र सरकार ने हाल ही में देश के 7 राज्यों में पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। लेकिन इसी बीच एक न्यूज रिपोर्ट में तेलंगाना को लेकर दावा किया गया है कि तेलंगाना को इस लिस्ट से बाहर कर दिया गया है। 

क्या है सच 
बता दें मोदी सरकार ने जिन सात राज्यों में टेक्सटाइल पार्क बनाने की मंजूरी दी है उसमें तमिलनाडू,कर्नाटक,तेलंगाना, महाराष्ट्र,गुजरात,एमपी और यूपी को शामिल किया गया है। पीएम मोदी ने 17 मार्च को घोषणा करते हुए कहा था कि 7 राज्यों में टेक्सटाइल पार्क स्थापित किए जाएंगे।

दावा सच या झूठ 
सोशल मीडिया में जिस दावे के साथ TALANGANATODAY की खबर को शेयर  किया जा रहा है उसकी सच्चाई के बारे में पीआबी फैक्ट चैक ने बताया कि तेलंगाना को टेक्सटाइल सूची से बाहर करने का दावा पूरी तरह से झूठा है। साफ है कि न्यूज  रिपोर्ट में जो दावा किया जा रहा है वह पूरी तरह से फैक है।  

 

 

 

Created On :   12 April 2023 2:56 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story