आगाम हैंडसेट: Honor Magic 8 Pro चीन में जल्द होगा लॉन्च, व्हाइट कलर ऑप्शन की तस्वीरें हुई लीक

Honor Magic 8 Pro चीन में जल्द होगा लॉन्च, व्हाइट कलर ऑप्शन की तस्वीरें हुई लीक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी ऑनर (Honor) 16 अक्टूबर को अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज मैजिक 8 (Magic 8) लॉन्च करने वाली है। लॉन्च से पहले, इस लाइनअप के प्रो मॉडल का व्हाइट कलर सोशल मीडिया पर तस्वीरों के जरिए सामने आया है। जिससे Honor Magic 8 Pro के डिजाइन का खुलासा हो गया है। यह बहुत हद तक स्टैंडर्ड वेरिएंट की तरह​ ही नजर आ रहा है जिसके रियर में एक बड़ा गोलाकार कैमरा सेटअप है। इस आगामी हैंडसेट के कैमरा सिस्टम में इमेज को बेहतर बनाने के लिए AI का इस्तेमाल होने की भी पुष्टि हुई है। आइए जानते हैं इस हैंडसेट से जुड़ी अन्य डिटेल...

Honor Magic 8 Pro का व्हाइट कलर वेरिएंट

हाल ही में सोशल मीडिया पर स्टैंडर्ड Honor Magic 8 की तस्वीरें सामने आईं थीं, जिसके बाद प्रो मॉडल की इमेज लीक हुई हैं। एक Weibo यूजर ने आगामी Honor Magic 8 Pro के व्हाइट कलर की कई तस्वीरें शेयर की हैं। हैंडसेट का डिजाइन पिछले मॉडल और Magic 8 दोनों जैसा ही है।

तस्वीरों को देखने से लगता है कि, इसके पीछे की तरफ एक बड़ा, गोलाकार कैमरा सेटअप है, जिसमें ट्रिपल सेंसर और एक LED फ्लैश है। कैमरा आइलैंड के अंदर AiMAGE ब्रांडिंग है, जो दर्शाता है कि यह इमेज को बेहतर बनाने के लिए AI का इस्तेमाल कर सकता है। इसके अलावा फ्रेम के दाईं ओर पावर और वॉल्यूम दिए जा सकते हैं। साथ ही एक अन्य तीसरा बटन भी हो सकता है। जबकि, वहीं, बाईं ओर खाली जगह है।

Honor Magic 8 Pro के कंफर्म फीचर्स

आपको बता दें कि, Honor Magic 8 Pro को लेकर कई फीचर्स की पुष्टि हो चुकी है। आगामी हैंडसेट में स्नैपड्रैगन 8 Elite Gen 5 चिपसेट दिया जा सकता है। इसमें 16GB तक रैम और 1TB तक की ऑनबोर्ड स्टोरेज होने की पुष्टि हुई है। इसके MagicOS 10 के साथ आने की उम्मीद है। हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के तहत 200-मेगापिक्सल का कैमरा होगा।

हालांकि रिपोर्ट्स में बताया गया है कि मैजिक 8 सीरीज में चार मॉडल, मैजिक 8, मैजिक 8 मिनी, मैजिक 8 प्रो और मैजिक 8 मैक्स शामिल हो सकते हैं, लेकिन इनमें से केवल दो ही इस महीने लॉन्च होने की उम्मीद है।

Created On :   8 Oct 2025 4:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story