न्यू हैंडसेट: Vivo V60e भारत में 200 मेगापिक्सल कैमरे के साथ हुआ लॉन्च, शुरुआती कीमत 29999 रुपए

Vivo V60e भारत में 200 मेगापिक्सल कैमरे के साथ हुआ लॉन्च, शुरुआती कीमत 29999 रुपए

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी वीवो (Vivo) ने मंगलवार को भारतीय बाजार में अपना नया हैंडसेट वी60 ई (Vivo V60e) लॉन्च कर दिया है। इसमें फोटोग्राफी लवर्स के लिए AI इमेजिंग एबिलिटी वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 200 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है। साथ ही इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी चिपसेट और पावर बैकअप के लिए 6,500mAh की बैटरी है और यह फोस्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

यह स्मार्टफोन एलीट पर्पल और नोबल गोल्ड कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। Vivo V60e देश में कंपनी के ऑनलाइन स्टोर के माध्यम से उपलब्ध होगा। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...

Vivo V60e की भारत में कीमत

इस स्मार्टफोन को भारत में 29,999 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। यह कीमत इसके 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की है। वहीं इसके 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपए है। जबकि, टॉप-ऑफ-द-लाइन वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपए तय की गई है।

Vivo V60e के स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.77 इंच की क्वाड कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1,600 निट्स की लोकल पीक ब्राइटनेस, 1.07 बिलियन कलर्स और लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन के साथ आती है। स्क्रीन में डायमंड शील्ड ग्लास भी है।

फोटोग्राफी के लिए इसमें AI इमेजिंग एबिलिटी वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 200-मेगापिक्सल के प्राइमरी शूटर है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS), 30x जूम और 85mm पोर्ट्रेट इमेजिंग को सपोर्ट करता है। मुख्य कैमरे को 8-मेगापिक्सल के अल्ट्रावाइड-एंगल लेंस और ऑरा लाइट के साथ जोड़ा गया है, जिसका उपयोग एलईडी फ्लैश के रूप में भी किया जा सकता है।

इसमें AI ऑरा लाइट पोर्ट्रेट सपोर्ट वाला 50-मेगापिक्सल का आई ऑटो-फोकस ग्रुप सेल्फी कैमरा है। कंपनी का कहना है कि, यह भारत का पहला फोन है जो AI फेस्टिवल पोर्ट्रेट, AI फोर सीजन पोर्ट्रेट और इमेज एक्सपैंडर फीचर्स से लैस है।

Vivo V60e एंड्रॉइड 15-आधारित FuntouchOS 15 पर चलता है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 7360-टर्बो चिपसेट दिया गया है। इसमें 12GB तक रैम और 256GB तक की ऑनबोर्ड स्टोरेज है।

पावर बैकअप के लिए फोन में 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,500mAh की बैटरी है। Vivo ने इसमें AI कैप्शन, AI इरेज 3.0, AI स्मार्ट कॉल असिस्टेंट और जेमिनी जैसे कई AI फीचर्स दिए हैं। यह धूल और पानी से भी सुरक्षित है और IP68 + IP69 रेटिंग के साथ आता है।

Created On :   7 Oct 2025 5:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story