- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Moto G06 Power भारत में मीडियाटेक...
न्यू हैंडसेट: Moto G06 Power भारत में मीडियाटेक हीलियो G81 एक्सट्रीम चिपसेट और 7000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, कीमत 7499 रुपए

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी मोटोरोला (Motorola) ने भारतीय बाजार में मंगलवार को अपना नया किफायती हैंडस मोटो जी06 पावर मोटोरोला (Moto G06 Power) को लॉन्च कर दिया है। इसमें बेहतर परफोर्मेंस के लिए मीडियाटेक हेलियो G81 एक्सट्रीम SoC चिपसेट और पावर बैकअप के लिए 7,000mAh की बैटरी दी गई है।
स्मार्टफोन को धूल और पानी से बचाव के लिए IP64 रेटिंग मिली है। यह पैनटोन लॉरेल ओक, पैनटोन टेंड्रिल और पैनटोन टेपेस्ट्री कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। हैंडसेट में प्लास्टिक फ्रेम और वेगन लेदर बैक पैनल है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...
Moto G06 Power की कीमत और उपलब्धता
इस स्मार्टफोन को भारत में 7,499 रुपए की किफायती कीमत में लॉन्च किया गया है। यह कीमत इसके एक मात्र कॉन्फिगरेशन 4GB रैम+ 64GB बिल्ट-इन स्टोरेज की है। इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट, मोटोरोला इंडिया वेबसाइट और प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर शुरू होगी।
लेनोवो के स्वामित्व वाले इस ब्रांड ने पिछले महीने IFA 2025 में Moto G06 के साथ Moto G06 Power को भी लॉन्च किया था। Moto G06 Power का ग्लोबल वेरिएंट 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज से लैस है।
Moto G06 Power के स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.88 इंच HD+ डिस्प्ले दी गई है, जो कि 720x1,640 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। इसका पिक्सल डेनसिटी 395ppi और पीक ब्राइटनेस 600 निट्स है। कंपनी के अनुसार, डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में f/1.8 अपर्चर वाला 50-मेगापिक्सल का मुख्य रियर कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें f/2.0 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
यह हैंडसेट Hello UI के साथ Android 15 पर चलता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इसमें 4GB रैम के साथ मीडियाटेक हेलियो G81 एक्सट्रीम SoC चिपसेट दिया गया है। इसमें 64GB स्टोरेज है। बिल्ट-इन स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
Moto G06 Power में Google के Gemini AI असिस्टेंट का सपोर्ट भी है। पावर बैकअप के लिए इसमें 7,000mAh की बैटरी है जो 18W चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि, यह बैटरी एक बार चार्ज करने पर 65 घंटे तक का प्लेबैक टाइम देती है। धूल और छींटों से बचाव के लिए IP64 रेटिंग दी गई है।
Created On :   7 Oct 2025 4:45 PM IST












