- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Realme GT 8 Pro में मिल सकता है...
आगामी हैंडसेट: Realme GT 8 Pro में मिल सकता है 200-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा, हैंड्स-ऑन तस्वीर आईं सामने

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी रियलमी (Realme) इस महीने घरेलू बाजार में अपनी नई हैंडसेट सीरीज जीटी 8 (GT 8) को लॉन्च करने वाली है। इसमें कुल दो मॉडल रियलमी जीटी 8 (Realme GT 8) और रियलमी जीटी 8 प्रो (GT 8 Pro) शामिल होंगे। लॉन्च से पहले कंपनी ने आगामी स्मार्टफोन्स की कुछ प्रमुख जानकारी शेयर की है। जिसके अनुसार, प्रो वेरिएंट में एक स्वैपेबल रियर कैमरा मॉड्यूल होगा। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने हैंडसेट के टेलीफोटो कैमरा स्पेसिफिकेशन की पुष्टि की है। इसके अलावा हाल ही में लीक हुई एक लाइव तस्वीर में कथित इंटरचेंजेबल कैमरा आइलैंड के तीन डिजाइनों में से एक को दिखाया गया है।
Realme GT 8 Pro की लीक हुई लाइव तस्वीर
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर टिप्स्टर देबयान रॉय (@Gadgetsdata) ने एक पोस्ट में आगामी Realme GT 8 Pro की एक लाइव लीक तस्वीर शेयर की है। साथ ही फोन का एक डिजाइन रेंडर भी शेयर किया है।तस्वीरों में अलग-अलग रियर कैमरा मॉड्यूल दिखाई दे रहे हैं। आधिकारिक रूप से लीक हुए रेंडर में रोबोटिक्स से इंस्पायर इर्रेगुलर आइलैंड दिखाई दे रहा है, जबकि लाइव इमेज में एक गोल मॉड्यूल दिखाई दे रहा है।
टिपस्टर ने अपनी पोस्ट में बताया है कि Realme GT 8 Pro के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट वाला 50-मेगापिक्सल का 1/1.4-इंच Sony LYT-808 प्राइमरी सेंसर और संभवतः Samsung JN5 सेंसर वाला 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस शामिल हो सकता है।
टिपस्टर के अनुसार, हैंडसेट में 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 7,000mAh की बैटरी हो सकती है।Realme GT 8 Pro बेहतर हैप्टिक्स और बेहतर स्पीकर्स के साथ आने की उम्मीद है। सुरक्षा के लिए, इसमें इन-डिस्प्ले अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर हो सकता है। धूल और पानी से बचाव के लिए इसे IP69 रेटिंग मिलने की संभावना है।
Realme GT 8 Pro के टीजर में क्या खास?
रियलमी ने पुष्टि की है कि GT 8 प्रो के यूजर्स कैमरा आइलैंड को बदलकर उसका रूप और आकार बदल सकेंगे। हालांकि कैमरा यूनिट को सेल्फ- ट्रांसफर नहीं किया जा सकता, यूजर्स रिको की हेल्प से बनाए गए कई आइलैंड डिजाइनों में से चुन सकते हैं। टीजर इमेज में तीन या उससे अधिक ऑप्शन का संकेत मिलता है। इन्हें बदलने के लिए उपकरणों की आवश्यकता हो सकती है, क्योंकि आइलैंड छोटे स्क्रू से लगे होते हैं।
वहीं रियलमी के उपाध्यक्ष जू क्यू चेज ने खुलासा किया कि रियलमी GT 8 प्रो में पीछे की तरफ 200-मेगापिक्सल का 1/1.56-इंच सैमसंग HP5 पेरिस्कोप टेलीफोटो शूटर होगा। यह भी पुष्टि की गई है कि इसमें स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 SoC और 144Hz रिफ्रेश रेट वाली 2K 10-बिट LTPO BOE फ्लैट OLED डिस्प्ले मिलेगी।
Created On :   6 Oct 2025 3:01 PM IST












