आगामी हैंडसेट: Lava Shark 2 भारत में जल्द होगा लॉन्च, मिलेगा 50-मेगापिक्सल AI ट्रिपल कैमरा सेटअप

Lava Shark 2 भारत में जल्द होगा लॉन्च, मिलेगा 50-मेगापिक्सल AI ट्रिपल कैमरा सेटअप

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टेक कंपनी लावा (Lava) घरेलू बाजार में जल्द ही अपना नया हैंडसेट लावा शार्क 2 (Lava Shark 2) लॉन्च करने वाली है। यह फोन मई में लॉन्च किए गए लावा शार्क 5G (Lava Shark 5G) का सक्सेसर माना जा रहा है। लॉन्च से पहले कंपनी ने आगामी हैंडसेट के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन की पुष्टि की है। कंपनी ने सोशल मीडिया पर इस फोन को लेकर एक पोस्ट जारी किया है। टीजर के अनुसार, लावा शार्क 2 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स से लैस होगा। आइए जानते हैं इस आगामी स्मार्टफोन से जुड़ी अन्य डिटेल...

Lava Shark 2 की कैमरा डिटेल

लावा मोबाइल्स ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में घोषणा की है कि उनके आगामी स्मार्टफोन में 50-मेगापिक्सल का AI ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। टीजर इमेज में एक कैमरा आइलैंड की पुष्टि हुई है जो काफी हद तक iPhone 16 Pro Max जैसा दिखता है। डेको के अंदर "50MP AI कैमरा" ब्रांडिंग दिखाई दे रही है, और इसमें LED फ्लैश भी है।

लावा ने पहले ही लावा शार्क 2 के डिजाइन का खुलासा कर दिया था और मौजूदा मॉडल की तुलना में इसमें ज्यादा बदलाव नहीं हैं। हैंडसेट में फ्रंट सेल्फी कैमरे के लिए वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच कटआउट है। पावर और वॉल्यूम बटन फ्रेम के दाईं ओर स्थित प्रतीत होते हैं, जबकि बाईं ओर साफ है।

हैंडसेट में नीचे की तरफ एक माइक्रोफोन, एक स्पीकर ग्रिल, एक 3.5 मिमी हेडफोन जैक और चार्जिंग के लिए एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है। हैंडसेट को दो कलर ऑप्शन- ब्लू और सिल्वर - में टीज किया गया है, दोनों में मेटैलिक फिनिश वाला फ्रेम है। हालांकि, इसके स्पेसिफिकेशन की जानकारी अभी नहीं दी गई है।

Lava Shark 5G के स्पेसिफिकेशन

इस हैंडसेट में 6.75 इंच HD+ डिस्प्ले दी गई है, जो कि 720×1,600 पिक्सल का रेजॉल्यूलेशन प्रदान करती है। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, इसमें एक AI-सपोर्ट के साथ 13-मेगापिक्सल का सेंसर और दूसरा एक अन्य सेकेंडरी सेंसर शमिल है। इसमें 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर चलता है। इसमें 4GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर 6nm Unisoc T765 दिया गया है। पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 18W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

Created On :   7 Oct 2025 1:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story