- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- PhonePe ने इंटीग्रेटेड कार्ड पेमेंट...
न्यू डिवाइस: PhonePe ने इंटीग्रेटेड कार्ड पेमेंट के साथ लॉन्च किया नेक्स्ट-जेन स्मार्टस्पीकर, जानिए इसकी खूबियां

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत की डिजिटल भुगतान और फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी फोनपे (PhonePe) ने ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 में अपना नेक्स्ट-जेन स्मार्टस्पीकर– फोनपे स्मार्टपोड (PhonePe SmartPOD) लॉन्च किया है। यह नया हाइब्रिड डिवाइस मर्चेंट और ग्राहकों, दोनों के लिए पेमेंट की बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है। आइए जानते हैं इसकी खूबियां...
यह भी पढ़े -HMD Touch 4G भारत में Unisoc T127 चिपसेट और 3.2 इंच डिस्प्ले के साथ लॉन्च, कीमत 3999 रुपए
PhonePe SmartPOD में क्या खास?
फोनपे का यह स्मार्ट स्पीकर भारत में बना है और यह फोनपे का पहला ऐसा प्रोडक्ट है जिसमें स्मार्टस्पीकर और अभी तक यूज किए जा रहे पॉइंट ऑफ सेल (POS) डिवाइस, दोनों की बेहतरीन सुविधाएं मौजूद हैं। साथ ही यह किफायती भी है।
यह नया मॉडल पहले के स्मार्टस्पीकर का अपग्रेड है, जिसमें कोई UPI पेमेंट मिलने पर ऑडियो अलर्ट मिलते थे। SmartPOD उन मर्चेंट के लिए डिजाइन किया गया है जो मुख्य रूप से UPI पेमेंट स्वीकार करते हैं, लेकिन कार्ड से पेमेंट लेने का किफायती तरीका न होने की वजह से कई बार उन्हें बिक्री में नुकसान हो जाता है।
यह डिवाइस उनके लिए एक उपयुक्त समाधान है, जो उन्हें छूटी हुई बिक्री को प्राप्त करने और सिंगल, ऑल-इन-वन, किफायती पेमेंट सॉल्यूशन के साथ उनके ग्राहकों को बढ़ाने में मदद करेगा। उन्हें एक ही डिवाइस से हर तरह के पेमेंट लेने की सुविधा मिल जाएगी और उनके ग्राहकों का दायरा पहले से बढ़ जाएगा। कार्ड और QR कोड जैसे पेमेंट माध्यम का स्मार्ट और सरल इंटीग्रेशन, मर्चेंट और यूजर्स दोनों के लिए प्रोसेस को तेज और आसान बना देता है।
SmartPOD में स्मार्टस्पीकर 2.0 के सभी पॉपुलर फीचर्स हैं, जैसे सेलिब्रिटी वॉइस कन्फर्मेशन, 4G नेटवर्क, फास्ट चार्जिंग आदि। यह डिवाइस, सभी प्रमुख कार्ड नेटवर्क से पेमेंट स्वीकार करता है। इसमें मास्टरकार्ड, वीजा, रुपे और अमेरिकन एक्सप्रेस शामिल हैं और यह नियर फील्ड कम्युनिकेशन (NFC) टैप और यूरोपे, मास्टरकार्ड और वीजा (EMV) चिप लेनदेन (डिप एंड पे) दोनों को सपोर्ट करता है।
यह भी पढ़े -Moto G06 Power भारत में मीडियाटेक हीलियो G81 एक्सट्रीम चिपसेट और 7000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, कीमत 7499 रुपए
कस्टमर एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिए SmartPOD में कस्टमर के लिए एक डिस्प्ले है जो ट्रांजेक्शन की राशि दिखाता है। साथ ही, मर्चेंट के लिए भी एक डिस्प्ले है जिससे राशि दर्ज करना आसान हो जाता है। इसमें पिन दर्ज करने के लिए कीपैड भी है और यह सभी कार्ड ट्रांजेक्शन के लिए ई-चार्जस्लिप को भी सपोर्ट करता है, जिससे सुनिश्चित होता है कि पेमेंट प्रोसेस सुरक्षित और आसान हो।
Created On :   8 Oct 2025 3:01 PM IST













