आगामी हैंडसेट: Honor Magic 8 सीरीज की लॉन्च टाइमलाइन लीक, दो मॉडल्स के पहले लॉन्च होने की खबर

Honor Magic 8 सीरीज की लॉन्च टाइमलाइन लीक, दो मॉडल्स के पहले लॉन्च होने की खबर
  • एक टिप्सटर ने आगामी लाइनअप की जानकारी शेयर की है
  • संभावित कलर ऑप्शन और कुछ स्पेसिफिकेशन्स शेयर किए हैं
  • Magic 7 सीरीज की सक्सेसर हो सकती है Magic 8 सीरीज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी ऑनर (Honor) इन दिनों अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज मैजिक 8 (Honor Magic 8 series) पर काम कर रही है। इसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। हाल ही में एक टिप्सटर ने आगामी लाइनअप के संभावित कलर ऑप्शन और कुछ स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी लीक की है। ऑनर मैजिक 8 सीरीज को बीते साल अक्टूबर 2024 में चीन में लॉन्च की गई Magic 7 सीरीज का सक्सेसर माना जा रहा है। आइए जानते हैं आगामी लाइनअप से जुड़ी अन्य डिटेल...

Honor Magic 8 सीरीज की लीक डिटेल

Fixed Focus Digital (चीनी से अनुवादित) की एक पोस्ट के अनुसार, चीनी स्मार्टफोन निर्माता अक्टूबर के मध्य में Honor Magic 8 सीरीज लॉन्च कर सकती है। बीते साल के लाइनअप में स्टैंडर्ड Magic 7 और Magic 7 Pro शामिल थे। जनवरी में, टेक दिग्गज ने यूरोपीय बाजार के लिए Honor Magic 7 Lite भी लॉन्च किया था।

हालांकि, Honor Magic 8 सीरीज में चार मॉडल शामिल होने की उम्मीद है। इनमें ऑनर मैजिक 8 (Honor Magic 8), ऑनर मैजिक 8 प्रो (Magic 8 Pro), ऑनर मैजिक 8 मिनी (Magic 8 Mini) और ऑनर मैजिक 8 मैक्स (Magic 8 Max) शामिल हैं।

Honor Magic 8 सीरीज के लीक और संभावित फीचर्स

Magic 8 Mini में 6.3 इंच की डिस्प्ले होने की उम्मीद है, जबकि स्टैंडर्ड वेरिएंट 6.58 इंच के डिस्प्ले के साथ आ सकता है। इसके अलावा, Magic 8 Pro और Magic 8 Max में क्रमशः 6.7 इंच और 6.9 इंच के डिस्प्ले हो सकते हैं।

Honor Magic 8 Pro में स्नैपड्रैगन 8 Elite 2 चिपसेट होने की बात कही जा रही है, जिसे अभी लॉन्च नहीं किया गया है। फोन में 50-मेगापिक्सल OV50Q सेंसर, 50-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड-एंगल लेंस और 200-मेगापिक्सल टेलीफोटो शूटर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है। इसलिए, इसमें अपने पिछले मॉडल जैसा ही कैमरा सेटअप हो सकता है।

Created On :   23 Aug 2025 4:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story