लैपटॉप: एचपी ने भारत में लॉन्च किए Spectre X360 लैपटॉप, एआई और इंटेल कोर अल्ट्रा 7 प्रोसेसर से हैं लैस

एचपी ने भारत में लॉन्च किए Spectre X360 लैपटॉप, एआई और इंटेल कोर अल्ट्रा 7 प्रोसेसर से हैं लैस
  • स्पेक्टर x360 के 14-इंच और 16-इंच मॉडल शामिल हैं
  • एचपी के दोनों ही लैपटॉप स्मार्ट एआई फीचर से लैस हैं
  • दोनों लैपेटॉप में 2-इन-1 कन्वर्टिबल फॉर्म फैक्टर दिया है

डिजिटल डेस्क, भोपाल। एचपी ने भारत में अपने दो प्रीमियम और लेटेस्ट लैपटॉप (HP Spectre x360) को लॉन्च किया है। दोनों लैपेटॉप में स्पेक्टर x360 के 14-इंच और 16-इंच मॉडल शामिल हैं, जो कि स्मार्ट एआई फीचर से लैस हैं। इनकी सबसे बड़ी खू​बी 2-इन-1 कन्वर्टिबल फॉर्म फैक्टर है। एचपी का ये लैपटॉप, कंज्यूमर पोर्टफोलियो वाला पहला लैपटॉप है, जिसमें न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट (एनपीयू) दिया गया है। न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट (NPU) के CPU और GPU लैपटॉप के AI वर्कलोड को आसानी से संभालते हैं। एचपी ने इन लैपटॉप में इंटेल कोर अल्‍ट्रा 7 प्रोसेसर और RTX 4050 GPU दिया गया है।

बात करें कीमत की तो, एचपी स्पेक्टर x360 के 14 इंच मॉडल की शुरुआती कीमत 1 लाख 64 हजार 999 रुपए रखी गई है। यह नाइटफॉल ब्लैक और स्लेट ब्लू कलर्स में पेश किया गया है। वहीं 16 इंच लैपटॉप की शुरुआती कीमत 1,79,999 रुपए है। यह नाइटफॉल ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। दोनों ही लैपटॉप को एचपी की वेबसाइट, एचपी वर्ल्ड स्टोर्स और प्रमुख रिटेल आउटलेट्स से खरीदा जा सकता है।

एचपी स्पेक्टर x360 स्पेसिफिकेशन

एचपी स्पेक्टर x360 लैपटॉप 14 इंच व 16 इंच डिस्‍प्‍ले ऑप्‍शंस में आते हैं। इनमें 48Hz से 120Hz तक का डायनामिक रिफ्रेश रेट के साथ 2.8K तक की रेजॉल्यूशन वाली OLED स्क्रीन दी गई है, जो कि IMAX इहैंस्ड सर्टिफिकेशन के साथ आती है। कंपनी के अनुसार, x360 लैपटॉप दुनिया के सबसे इमर्सिव डिस्प्ले अनुभव देते हैं। स्क्रीन का एस्पैक्ट रेशियो 16:10 है।

स्पेक्टर x360 लैपटॉप में ऑडियो ट्यूनिंग के लिए, पॉली के साथ सहयोग की सुविधा मिलती है, जिससे बेहतर कॉल और वीडियो का आनंद उठा सकते हैं। इसके अलावा दोनों लैपटॉप में 9 मेगापिक्‍सल का वेब कैमरा दिया गया है। साथ ही साफ कॉल के लिए इसमें लो-लाइट एडजस्‍टमेंट भी किया गया है।

दोनों ही लैपटॉप विंडोज 11 होम पर रन करते हैं। एचपी स्पेक्टर x360 लैपटॉप्‍स में Intel Core Ultra 7 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ में एनवीडिया GeForce RTX 4050 ग्राफ‍िक्‍स दिया गया है।

Created On :   6 Feb 2024 12:02 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story