न्यू हैंडसेट: Moto G57 Power और Moto G57 ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च, जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन

Moto G57 Power और Moto G57 ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च, जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लेनोवो (Lenovo) के स्वामित्व वाले ब्रांड मोटोरोला (Motorola) ने ग्लोबल मार्केट में अपनी जी सीरीज के दो नए हैंडसेट लॉन्च कर दिए हैं। इनका नाम मोटो जी57 पावर (Moto G57 Power) और मोटो जी57 (Moto G57) है। दोनों ही स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 6s Gen 4 चिपसेट से लैस हैं और इनमें 6.72-इंच की डिस्प्ले है। धूल और पानी से बचाव के लिए इन्हें IP64 रेटिंग मिली है। हालांकि, Moto G57 में पावर वेरिएंट के मुकाबले छोटी बैटरी दी गई है। आइए जानते हैं इनकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...

Moto G57 Power, Moto G57 की कीमत और उपलब्धता

मोटोरोला के G57 Power की कीमत 279 यूरो (लगभग 28,000 रुपए) रखी गई है। यह वर्तमान में यूरोप में कंपनी की वेबसाइट और अन्य रिटेल पार्टनर्स के माध्यम से पैनटोन कॉर्सेयर, पैनटोन फ्लुइडिटी और पैनटोन पिंक लेमोनेड कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। जबकि, वेनिला मोटो G57 की कीमत EUR 249 (लगभग 25,000 रुपए) है।

Moto G57 Power, Moto G57 के स्पेसिफिकेशन

दोनों ही स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.72 इंच की फुल-एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1,080x2,400 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और पिक्सल डेनसिटी 391ppi है। डिस्प्ले के बारे में कहा गया है कि यह पीक ब्राइटनेस मोड में 1050 निट्स तक ब्राइटनेस प्रदान करती है। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन है।

दोनों ही हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सोनी LYT-600 सेंसर, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 3-इन-1 लाइट सेंसर शामिल हैं। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दोनों फोन में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Moto G57 Power और Moto G57 एंड्रॉइड 16 पर चलते हैं और बेहतर परफोर्मेंस के लिए दोनों हैंडसेट में स्नैपड्रैगन 6s जेनरेशन 4 चिपसेट दिया गया है। इसके साथ ही 8GB तक रैम और 256GB स्टोरेज भी है। रैम बूस्ट 4.0 तकनीक की मदद से उपलब्ध रैम को लगभग 24GB तक बढ़ाया जा सकता है।

पावर बैकअप के लिए मोटो G57 पावर में 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 7,000mAh की बैटरी है। दावा किया गया है कि यह बैटरी एक बार चार्ज करने पर 60 घंटे तक की बैटरी लाइफ देती है। जबकि, मोटो G57 में थोड़ी छोटी 5,200mAh की बैटरी है, जो 30W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

स्मार्टफोन को IP64 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस रेटिंग और मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी के लिए MIL-STD-810H6 सर्टिफिकेशन प्राप्त है। हैंडसेट में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है और बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के लिए फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है।

Created On :   6 Nov 2025 2:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story