न्यू हैंडसेट: Moto G Play (2026) डुअल रियर कैमरा सेटअप और 5200mAh की बैटरी के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और खूबियां

Moto G Play (2026) डुअल रियर कैमरा सेटअप और 5200mAh की बैटरी के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और खूबियां

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लेनोवो (Lenovo) के स्वामित्व वाली स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला (Motorola) ने चुनिंदा वैश्विक बाजारों में अपने दो नए हैंडसेट लॉन्च कर दिए हैं। इनका नाम मोटो जी प्ले 2026 (Moto G Play 2026) और मोटो जी 2026 (Moto G 2026) है। दोनों ही बजट स्मार्टफोन के रूप में आते हैं। दोनों ही मॉडल वाटर-रेपेलेंट डिजाइन और NFC कनेक्टिविटी से लैस हैं।

फिलहाल, हम बात कर रहे हैं G Play (2026) की, जिसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन पैनटोन टेपेस्ट्री शेड में उपलब्ध है। आइए जाने हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...

Moto G Play (2026) की कीमत

इस स्मार्टफोन को अमेरिका में $169.99 (लगभग 15,000 रुपए) की कीमत में लॉन्च किया गया है। यह पुष्टि की गई है कि यह 13 नवंबर से अमेरिका और कनाडा में उपलब्ध होगा। अमेरिका में, इसे कंपनी की वेबसाइट, बेस्ट बाय और अमेजन, मेट्रो बाय टी-मोबाइल आदि के माध्यम से बेचा जाएगा।

Moto G Play (2026) के स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.7 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1,604x720 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 84 प्रतिशत और पिक्सल डेनसिटी 263ppi है। इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन है।

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर कैमरे में f/2.2 अपर्चर वाला 32-मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें f/2.0 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Moto G Play (2026) एंड्रॉइड 16 के साथ आता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इसमें 4GB रैम के साथ मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 64GB स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

पावर बैकअप के लिए इसमें 18W चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,200mAh की बैटरी दी गई है। इसमें एनएफसी कनेक्टिविटी और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट वाले स्टीरियो स्पीकर भी हैं। हैंडसेट वाटर-रेपेलेंट है।

Created On :   5 Nov 2025 4:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story