आगामी हैंडसेट: Redmi Turbo 5 3C मीडियाटेक चिपसेट के साथ जल्द हो सकता है लॉन्च, सर्टिफिकेशन साइट पर हुआ स्पॉट

Redmi Turbo 5 3C मीडियाटेक चिपसेट के साथ जल्द हो सकता है लॉन्च, सर्टिफिकेशन साइट पर हुआ स्पॉट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रेडमी (Redmi) ज्ल्द ही अपनी टर्बो-सीरीज का नया हैंडसेट टर्बो 5 (Redmi Turbo 5) लॉन्च कर सकती है। हाल ही में इसे सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है, जो इसके जल्द लॉन्च होने के संकेत देती है। माना जा रहा है कि, आगामी फोन डाइमेंसिटी 8400-अल्ट्रा प्रोसेसर के साथ आने वाले दुनिया के पहले स्मार्टफान रेडमी टर्बो 4 (Redmi Turbo 4) का सक्सेसर होगा।

एक टिप्सटर ने दावा किया है कि, यह हैंडसेट इसी महीने चीन में लॉन्च हो सकता है। साथ ही ग्लोबल मार्केट में इसे पोका एक्स8 प्रो (Poco X8 Pro) के रूप में लॉन्च किया जा सकता है। आइए जानते हैं इस आगामी फोन से जुड़ी अन्य डिटेल...

Redmi Turbo 5 के संभावित स्पेसिफिकेशन

सोशल मीडिया प्लेटफार्म X (पूर्व में ट्विटर) पर टिपस्टर अभिषेक यादव (@yabhishekhd) ने एक पोस्ट में दावा किया है कि मॉडल नंबर 2511FRT34C वाला रेडमी टर्बो 5 इसी महीने चीन में लॉन्च हो सकता है। पोस्ट में यह भी बताया है कि, यह हैंडसेट वैश्विक स्तर पर Poco X8 Pro के नाम से लॉन्च हो सकता है।

टिपस्टर के अनुसार, रेडमी टर्बो 5 में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 8500 SoC हो सकता है, जो TSMC की 3nm प्रोसेस पर आधारित है। इस चिपसेट में एक 3.4GHz कॉर्टेक्स-A725, तीन अतिरिक्त A725 कोर और चार एफिशिएंसी-ट्यून्ड A725 कोर वाला एक ऑल-बिग कोर सेटअप है, जो 1500MHz क्लॉक स्पीड वाले माली-G720 GPU के साथ जुड़ा है।

टिपस्टर का दावा है कि, रेडमी के इस टर्बो फोन में 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 8,000mAh की बैटरी हो सकती है। यह हैंडसेट चीन के 3C सर्टिफिकेशन डेटाबेस पर भी दिखाई दिया है, जहां 100W फास्ट चार्जिंग क्षमता वाला MDY-18-EW चार्जर लिस्ट है।

Redmi Turbo 5 के लीक फीचर्स

इसके अलावा इस आगामी टर्बो फोन के कई लीक स्पेसिफिकेशन भी सामने आए हैं, जिससे पता चलता है कि रेडमी टर्बो 5 में और भी बड़ी 9,000mAh की बैटरी हो सकती है। रिपोर्ट्स में 10,000mAh की बैटरी का भी जिक्र है।

कुछ अन्य लीक से पता चलता है कि रेडमी टर्बो 5 में 1.5K रिजॉल्यूशन वाली 6.5-इंच LTPS फ्लैट डिस्प्ले, मेटल फ्रेम, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और धूल व पानी से बचाव के लिए IP68 रेटिंग हो सकती है।

Created On :   5 Nov 2025 1:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story