iPhone: Apple ला रही खास तरह का फोल्डेबल स्मार्टफोन, स्क्रैच और डेंट स्क्रीन खुद से हो जाएगी रिपेयर

Apple will soon launch new technology-equipped foldable iPhone
iPhone: Apple ला रही खास तरह का फोल्डेबल स्मार्टफोन, स्क्रैच और डेंट स्क्रीन खुद से हो जाएगी रिपेयर
iPhone: Apple ला रही खास तरह का फोल्डेबल स्मार्टफोन, स्क्रैच और डेंट स्क्रीन खुद से हो जाएगी रिपेयर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन की दुनिया में आए दिन नई टेक्नोलॉजी देखने को मिल रही है। वर्ष 2020 की शुरुआत में हमें फोल्डेबल स्मार्टफोन देखने को मिले। जो साल के मध्य तक लोगों के हाथों तक पहुंच गए। अब खबर है कि अमेरिका की दिग्गज कंपनी Apple (एपल) भी अपना फोल्डेबल iPhone लाने वाली है। जो अब तक के फोल्डेबल फोन से अलग होगा। 

दरअसल, ऐपल इनसाइडर की एक रिपोर्ट के अनुसार ऐपल ने हाल में इस खास ऑटोमैटिक डिस्प्ले रिपेयर टेक्नॉलजी वाले फोल्डेबल iPhone का पेटेंट फाइल किया है। आइए जानते हैं इसके बारे में...

भारत में इस दिन लॉन्च होगा Google Pixel 4a

खास तकनीक से लैस
रिपोर्ट के अनुसार, ऐपल का फोल्डेबल iPhone एक खास तकनीक से लैस होगा। जिससे आईफोन का डिस्प्ले नॉर्मल वियर ऐंड टियर के साथ ही स्क्रैच और डेंट को भी खुद से ठीक कर लेगा।। इतना ही नहीं इसमें दो डिस्प्ले होने के बावजूद यह किसी सिंगल डिस्प्ले वाले फोन की तरह ​दिखेगा। 

डिजाइन
रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी ने इस फोल्डेबल फोन को खास तरह से डिजाइन किया है। यह दो डिस्प्ले वाले होने के बावजूद खुलने पर किसी सिंगल स्क्रीन वाले फोन की तरह दिखाई देगा।

Google ने लॉन्च किया Nest Audio, जानें कीमत और फीचर्स

सैमसंग डिस्प्ले
ऐपल के इस आगामी स्मार्टफोन को लेकर खबर है कि इसमें कंपनी सैमसंग की डिस्प्ले का उपयोग करेगी। इसके लिए कंपनी ने पहले ही सैमसंग डिस्प्ले के लिए बड़ा ऑर्डर दे दिया है और इसके सैंपल कंपनी को कम से कम एक साल तक मिलते रहेंगे। यह फोन अगले साल लॉन्च किया जा सकता है।

Created On :   2 Oct 2020 11:54 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story