ये आसान ट्रिक्स अपनाकर पेन ड्राइव को बनाएं पासवर्ड प्रोटेक्टेड

how to make your pen drive password protected
ये आसान ट्रिक्स अपनाकर पेन ड्राइव को बनाएं पासवर्ड प्रोटेक्टेड
ये आसान ट्रिक्स अपनाकर पेन ड्राइव को बनाएं पासवर्ड प्रोटेक्टेड

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पेन ड्राइव हमेशा साथ निभाने वाले सच्चे दोस्त की तरह होती है। अक्सर हम सब के साथ ऐसा होता है कि हमें अचानक कोई मूवी, गेम, डॉक्यूमेंट या किसी अहम डेटा को ट्रांसफर करने की जरूरत पड़ जाती है। ऐसे में सबसे जरूरी साथी के रूप में एक पेन ड्राइव ही है जो हमेशा हमारे काम आता है। खासतौर पर ऐसी जगहों पर जहां आपके पास किसी पिक्चर य डाटा को लेने के लिए कोई अन्य साधन न हो।

 

लेकिन, आपने कभी ये सोचा है कि अगर आपकी ये पेन ड्राइव किसी गलत हाथ में पड़ जाए तो पेन ड्राइव में मौजूद आपके डेटा का कितना गलत इस्तेमाल हो सकता है। इस समस्या का सबसे आसान समाधान ये है कि आप अपनी पेन ड्राइव पासवर्ड प्रोटेक्टेड बना लें, जिससे गलती से खो जाने या चोरी हो जाने की स्थिति में भी आपका डेटा सुरक्षित बना रहे...

 

ऐसे बनाएं पेन ड्राइव को पासवर्ड प्रोटेक्टेड

 

1. सबसे पहले पेन ड्राइव को सिस्टम से कनेक्ट करें ।

2.  कंट्रोल पैनल के सिस्टम एंड सिक्योरिटी ऑप्शन को चुनें।

3. इसके बाद बिट लॉकर ड्राइव एनक्रिप्शन (BitLocker Drive Encryption) ऑप्शन को चुनें।

4. बिट लॉकर ऑप्शन को चुनने के बाद लिस्ट में मौजूद अपने पेन ड्राइव को सिलेक्ट करके बिट लॉकर को ऑन करने लें।

5. बिट लॉकर ऑप्शन को ऑन करने के बाद, "use password to unlock the drive" ऑप्शन को चुनें, जिससे पेन ड्राइव को पासवर्ड प्रोटेक्टेड  बनाया जा सके।

6. इसके बाद अगली विंडो में आप हाई-सिक्योरिटी पासवर्ड को दो बार एंटर करें।

7. अगर आप जल्द ही पासवर्ड भूल जाते हैं तो अगले स्टेप में अपने पासवर्ड को कहीं लिखकर या सेव कर सकते हैं।  नहीं, तो फाइल सेव का ऑप्शन चुनकर आगे बढ़ सकते हैं।

 

तो इस तरह से आप अपने सबसे खास स्टोरेज डिवाइस पेन ड्राइव को पूरी तरह से सुरक्षित करके पासवर्ड प्रोटेक्टेड बना सकते हैं।

Created On :   29 Oct 2017 7:13 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story