Huawei Nova 3e स्मार्टफोन लॉन्च, जानें इस फोन के बारे में सबकुछ

Huawei Nova 3e स्मार्टफोन लॉन्च, जानें इस फोन के बारे में सबकुछ
Huawei Nova 3e स्मार्टफोन लॉन्च, जानें इस फोन के बारे में सबकुछ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हुवावे नोवा 3ई स्मार्टफोन को चीन में ब्लैक, ब्लू और रोज गोल्ड रंग में लॉन्च किया गया है। देखा जाए तो नया स्मार्टफोन पॉलेंड और चेक गणराज्य में लॉन्च किए गए हुवावे पी20 लाइट का ही एक वेरिएंट है। हुवावे नोवा 3ई के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,999 चीनी युआन (करीब 20,600 रुपये) है और 128 जीबी वेरिएंट का दाम 2,199 चीनी युआन (करीब 22,600 रुपये) है। दोनों ही वेरिएंट की प्री-ऑर्डर बुकिंग चीनी मार्केट में शुरू हो गई है और बिक्री 27 मार्च से होगी।

हुवावे ने चीन के अलावा नोवा 3ई को किसी और मार्केट में लॉन्च करने के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि, कंपनी ने एक वीबो पोस्ट के ज़रिए स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से बताया है।

 

Image result for Huawei Nova 3e

 

Huawei Nova 3e स्पेसिफिकेशन

डुअल सिम (नैनो) Huawei Nova 3e एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर आधारित ईएमयूआई 8.0 पर चलता है। इसमें 5.84 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है जो 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला है। इस पर 2.5डी कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन मौज़ूद है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर किरिन 659 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है और जुगलबंदी के लिए मौज़ूद है 4 जीबी रैम। पिछले हिस्से पर दो रियर कैमरे दिए गए हैं। 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर एफ/2.2 अपर्चर और फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस से लैस है। सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। फ्रंट पैनल पर 24 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स576 सेंसर है जो एफ/2.0 अपर्चर वाला है।

जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया, Huawei Nova 3e में स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 64 जीबी और 128 जीबी। दोनों ही वेरिएंट की स्टोरेज 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए बढ़ाई जा सकेगी। स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर पिछले हिस्से पर है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ वी4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक हैं। स्मार्टफोन की बैटरी 3000 एमएएच की है।

Created On :   21 March 2018 6:02 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story