- दिल्ली में 6 दिन का लॉकडाउन लागू, 26 अप्रैल सुबह 5 बजे तक रहेगा जारी
- कोरोनाः दिल्ली के अस्पतालों में हालत खराब, ICU के सिर्फ 42 बेड उपलब्ध
- दिल्ली: 22 अप्रैल से AIIMS में ओपीडी बंद रहेगी
- IPL 2021: CSK ने RR को दी करारी शिकस्त, अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंची
- रिपोर्ट: राष्ट्रीय स्तर पर एक महीने के ‘लॉकडाउन’ से जीडीपी में हो सकता है दो प्रतिशत नुकसान
Earbuds: Xiaomi ने भारत में लॉन्च किए Redmi ईयरबड्स S, जानें कीमत

हाईलाइट
- भारत में रेडमी ईयरबड्स एस लॉन्च
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी Xiaomi (श्याओमी) के स्वामित्व वाली Redmi (रेडमी) ने मंगलवार को भारत में वायरलेस इयरफोन (Earbuds S) ईयरबड्स एस को लॉन्च कर दिया है। इसे 1,799 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है। इसकी बिक्री 27 मई शुरू हो जाएगी और यह अमेजन इंडिया, मी डॉट कॉम, मी होम स्टोर्स और मी स्टूडियो आउटलेट्स के माध्यम से उपलब्ध होंगे।
कंपनी का कहना है कि यह जल्द ही सभी खुदरा दुकानों पर भी उपलब्ध हो जाएंगे। श्याओमी इंडिया के मुख्य विपणन अधिकारी अनुज शर्मा ने कहा, कॉम्पैक्ट डिजाइन और आईपीएक्स4 रेटिंग जैसी सुविधाओं से रेडमी ईयरबड्स एस की बहुमुखी क्षमता और भी बढ़ जाती है, जिसका विभिन्न परि²श्यों में उपयोग किया जा सकता है। हमें उम्मीद है कि रेडमी ईयरबड्स एस के साथ हमारे उपभोक्ताओं को ऑडियो का एक शानदार अनुभव मिलेगा।
डिवाइस में गेम खेलने के दौरान ऑडियो लैग को कम करने के लिए समर्पित गेमिंग मोड (लो-लेटेंसी मोड) की सुविधा है। कंपनी के मुताबिक, ईयरबड्स एस चाजिर्ंग केस के साथ 12 घंटे तक चलने में सक्षम है। इसके अलावा इसमें आसपास हो रहे शोर को कम करने का विकल्प (ईएनसी) जैसा शानदार फीचर भी दिया गया है।