- Dainik Bhaskar Hindi
- Gadgets
- Redmi Note 8, Redmi 8A and Redmi 8A Dual price hiked, know new price
दैनिक भास्कर हिंदी: स्मार्टफोन: Xiaomi के Redmi Note 8, Redmi 8A और Redmi 8A Dual हुए महंगे, जानें नई कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी Xiaomi (शाओमी) ने भरतीय बाजार में कई शानदार स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। कंपनी के बजट फोन, कई शानदार फीचर्स के साथ आते हैं। इनमें Redmi Note 8 (रेडमी नोट 8), Redmi 8A (रेडमी नोट 8 ए) और Redmi 8A Dual (रेडमी नोट 8 ए ड्यूल) शामिल हैं। हालांकि कंपनी ने अब इनकी कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। बता दें कि तीनों स्मार्टफोन्स को कंपनी ने पिछले साल लॉन्च किया था। वहीं यह दूसरी बार है जब कंपनी द्वारा इनकी कीमत बढ़ाई गई है।
Redmi Note 8 की कीमत में 500 रुपए तक की बढ़त की गई है। वहीं Redmi 8A और Redmi 8A Dual की स्मार्टफोन की कीमत में 300 रुपए तक की बढ़ोत्तरी की गई है। रिपोर्ट के अनुसार केन्द्र सरकार द्वारा नई GST दर लागू करने के चलते इन तीनों स्मार्टफोन की कीमतों में कंपनी द्वारा बढ़ोतरी की गई है। आइए जानते हैं इनकी नई कीमत...
Google Meet: गूगल ने दिया तोहफा, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप मीट सभी के लिए हुआ फ्री
Redmi Note 8 की नई कीमत
Redmi Note 8 की कीमत में बढ़ोतरी के बाद अब यह स्मार्टफोन 11,499 रुपए की शुरुआती कीमत में उपलब्ध होगा। यह कीमत इसके 4GB रैम+ 64GB स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं इसका 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट 13,999 रुपए में उपलब्ध होगा।
Redmi 8A की नई कीमत
बात करें Redmi 8A की कीमत की तो अब इसका 4GB रैम+ 64GB स्टोरेज वेरिएंट 9,299 रुपए में उपलब्ध होगा। जबकि पहले इसकी कीमत 8,999 रुपए थी।
भारत में 12990 रुपये की कीमत में हुआवे फ्रीबड्स 3 लॉन्च
Redmi 8A Dual की नई कीमत
जबकि Redmi 8A Dual को अब 7,299 रुपए की कीमत में खरीदा जा सकता है। यह कीमत इसके 2GB रैम+ 32GB स्टोरेज वेरिएंट की है। जबकि इसके 3GB रैम+ 32GB स्टोरेज वेरिएंट कीमत 7,999 रुपए हो गई है।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।