Samsung Galaxy S10 सीरीज के स्मार्टफोन की भारत में प्री-बुकिंग शुरू, जानें लॉन्च ऑफर

Samsung Galaxy S10 Series pre-booking start in India, Learn Price
Samsung Galaxy S10 सीरीज के स्मार्टफोन की भारत में प्री-बुकिंग शुरू, जानें लॉन्च ऑफर
Samsung Galaxy S10 सीरीज के स्मार्टफोन की भारत में प्री-बुकिंग शुरू, जानें लॉन्च ऑफर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया कंपनी Samsung ने लंबे समय से चर्चा में रहने वाले प्रीमियम स्मार्टफोन Galaxy S10 सीरीज के तीन स्मार्टफोन्स को सैन-फ्रांसिस्को में लॉन्च किया है। इसी के साथ कंपनी Galaxy S10, Galaxy S10+ और Galaxy S10e को भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने भारत में Galaxy S10 Series के स्मार्टफोन की कीमतों की घोषणा की है। इसके अलावा कंपनी ने इन हैंडसेट की प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी है। कंपनी इन स्मार्टफोन पर कई आकर्षक लॉन्च ऑफर्स भी दे रही है।

कीमत/ फीचर्स
Samsung Galaxy S10 
भारत में Samsung Galaxy S10 के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 66,900 रुपए होगी। वहीं, इस स्मार्टफोन के 8GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 84,900 रुपए होगी। Samsung Galaxy S10 का 5G वेरियंट भारत में लॉन्च नहीं होगा।

Samsung Galaxy S10 में 6.1 इंच की कर्व्ड डायनामिक एमोलेड डिस्प्ले दीगई है। फोन के रियर में तीन कैमरे दिए गए हैं। वहीं, इसके सेल्फी के लिए इस फोन में 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 3,400 mAh की बैटरी है।  

Samsung Galaxy S10+ 
Samsung Galaxy S10+ के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 73,900 रुपए होगी। वहीं, 12 GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 91,900 रुपए होगी। इसके अलावा 12 GB रैम और 1TB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 1,17,000 रुपए होगी।

Galaxy S10+ में 6.4 इंच की कर्व्ड डायनामिक एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। इस फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसके बैक में 12-12 मेगापिक्सल के दो और 16 मेगापिक्सल का एक सेंसर दिया गया है। भारत में यह फोन 2.7 GHz ऑक्टा कोर Exynos 9820 (8nm) प्रोसेसर से लैस होगा। पावर के लिए इस फोन में फास्ट चार्जिंग 2.0 सपॉर्ट के साथ 4,100 mAh की बैटरी दी गई है।  

Samsung Galaxy S10E  
भारत में इसका एक ही वेरियंट 6GB/128GB ही लॉन्च किया जाएगा, जिसकी कीमत 55,900 रुपए होगी। इसके अलावा, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला वेरियंट भारत में लॉन्च नहीं होगा।

इस स्मार्टफोन में 5.8 इंच की फ्लैट डायनामिक AMOLED डिस्प्ले दी गई है। फोन के बैक में ड्यूल कैमरा सेटअप है। बैक में 12 मेगापिक्सल और 16 मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं। इस फोन में 3,100 mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं दिया गया है। जबकि अन्य दोनों मॉडल में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फेस अनलॉक और आइरिस जैसे फीचर दिए गए हैं।

प्री-बुकिंग 
ग्राहक Samsung.com/in, Flipkart, Amazon, Paytm, Tata CLiQ और चुनिंदा रीटेल आउटलेट्स के माध्यम से 5 मार्च तक Galaxy S10 सीरीज के स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग कर सकेंगे। Galaxy S10+, Galaxy S10 और Galaxy S10e के सभी वेरियंट्स 8 मार्च से रीटेल और ऑनलाइन स्टोर्स में उपलब्ध होंगे। वहीं प्री-बुकिंग कराने वाले लोगों को 6 मार्च से डिलीवरी शुरू हो जाएगी। 

लॉन्च ऑफर
Galaxy S10 सीरीज के स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग कराने पर खरीददार को 15,000 रुपए तक का अपग्रेड बोनस और HDFC से 6,000 रुपए तक का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा Galaxy S10 सीरीज के किसी भी स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग कराने पर ग्राहकों को गैलेक्सी वॉच सिर्फ 9,999 रुपए में खरीदने का विकल्प मिलेगा, जिसकी वास्तविक कीमत 29,990 है। यही नहीं ग्राहक 9,990 रुपए वाले नए Galaxy Buds को 2,999 रुपए में खरीद सकेगा। दोनों ही एक्सेसरीज को नए Galaxy S10 फोन का उपयोग करते हुए वायरलेस तरीके से चार्ज किया जा सकता है। 

 

Created On :   22 Feb 2019 10:30 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story