नए फीचर्स के साथ Jio TV ऐप पर लाइव क्रिकेट मैच देखना हुआ और मजेदार

The Jio TV Cricket Channel Gets New Features for Nidahas Trophy.
नए फीचर्स के साथ Jio TV ऐप पर लाइव क्रिकेट मैच देखना हुआ और मजेदार
नए फीचर्स के साथ Jio TV ऐप पर लाइव क्रिकेट मैच देखना हुआ और मजेदार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रिलायंस जियो के एक्सपेरीमेंट अब सिर्फ प्रीपेड या पोस्टपेड रीचार्ज प्लान तक सीमित नहीं रहे। जियो ने हाल ही में श्रीलंका में चल रहे टी-20 सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग के एक्सक्लूसिव अधिकार हासिल किए थे। भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे टी-20 सीरीज के मैच का लाइव प्रसारण जियो टीवी ऐप पर होता है। इसके अलावा इन क्रिकेट मैच का हाइलाइट्स भी जियो टीवी ऐप पर उपलब्ध है। इस बीच जियो ने जानकारी दी है कि उसने जियो टीवी ऐप यूजर के लाइव मैच देखने के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए कुछ नए प्रयोग किए हैं। दावा किया गया है कि अब JioTV यूजर मैच देखते वक्त अपनी सुविधा अनुसार कुछ अहम बदलाव कर सकेंगे। इसके लिए यूजर को लेटेस्ट जियोटीवी ऐप डाउनलोड करना होगा।
 

Image result for Jio TV

 

जियो टीवी ऐप पर मिलेंगे ये नए फीचर

1. अब यूजर के पास मैच देखने के लिए कैमरा एंगल को कस्टमाइज करने का विकल्प होगा। यानी आप अपनी पसंद के कैमरा एंगल से किसी भी को लाइव एक्शन को देख पाएंगे।
2. इसके अलावा जियो टीवी यूजर अब स्टंप माइक से आने वाली आवाज को सुन पाएंगे। इसके अलावा स्टेडियम के माहौल का भी मजा लिया जा सकेगा।
3. यूजर के पास अलग क्षेत्रीय भाषाओं में कमेंट्री सुनने का विकल्प होगा। अब जियो टीवी ऐप पर हिंदी और अंग्रेजी के अलावा तमिल, तेलुगू व कन्नड़ में मैच कमेंट्री का मजा लिया जा सकेगा।

रिलायंस जियो ने बताया है कि यूजर अब जहीर खान, आशीष नेहरा और गौरव कपूर जैसे नामी क्रिकेट एक्सपर्ट से भी जुड़ सकेंगे। एक क्लिक में मैच का स्कोर उपलब्ध हो जाएगा। अगर मैच के दौरान कोई गेंद मिस हो गई हो, या फिर कोई छक्का देखने से चूक हो गए हों, तो इसे भी देखने का भी विकल्प होगा।

रिलायंस जियो के डायरेक्टर के आकाश अंबानी ने कहा, "इंटरेक्टिव हो जाने के बाद भारत में खेल देखने का मजा बदल जाएगा। जियो अपने उपभोक्ताओं को जियो ऐप्स के जरिए एक्सक्लूसिव कंटेंट मुहैया कराती रही है। अब हमने तकनीक की मदद से यूजर के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए पुराने ढर्रे से बाहर निकलने की कोशिश की है। जियो आने वाले दिनों में एआर, वीआर और इमर्सिंव व्यूइंग के जरिए यूजर के अनुभव को और बेहतर बनाने की कोशिश करेगी।"

Created On :   11 March 2018 12:27 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story