थॉमसन ने भारत में लॉन्च की अफोर्डेबल क्यूएलईडी टीवी सीरीज, जानें कीमत और फीचर्स

Thomson affordable QLED TV series launch in India, know price
थॉमसन ने भारत में लॉन्च की अफोर्डेबल क्यूएलईडी टीवी सीरीज, जानें कीमत और फीचर्स
स्मार्टटीवी थॉमसन ने भारत में लॉन्च की अफोर्डेबल क्यूएलईडी टीवी सीरीज, जानें कीमत और फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जर्मन कंपनी थॉमसन (Thomson) ने भारत में अपना नया अफोर्डेबल QLED स्मार्टटीवी लॉन्च कर दिया है। टीवी सीरीज तीन स्क्रीन साइज 50-inch, 55-inch और 65-inch में उपलब्ध होंगे। यह टीवी सीरीज Google TV ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती है। इस टीवी सीरीज की बिक्री अपकमिंग फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल से शुरू होगी।

बात करें कीमत की तो, 50-inch स्क्रीन साइज वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपए है, वहीं 55-inch स्क्रीन साइज वेरिएंट की कीमत 40,999 रुपए और 65-inch स्क्रीन साइज वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपए  रखी गई है।

Thomson QLED स्मार्टटीवी स्पेसिफिकेशन्स
थॉमसन की ये टीवी सीरीज  बेजल लेस और एयरस्लिम डिजाइन के साथ आती है। इसमें 50-inch, 55-inch और 65-inch के साथ QLED 4K डिस्प्ले मिलती है। यह HDR10+ को भी स्पोर्ट करती है। 

थॉमसन टीवी सीरीज Google TV OS पर काम करता है। इसमें 2GB रैम  के साथ MT9062 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें 16GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। 

इसमें गूगल असिस्टेंट और बिल्ट-इन क्रोमकास्ट और एयरप्ले सपोर्ट दिया गया है।  इस पर आपको गूगल प्ले स्टोर भी मिलेगा। इसके अलावा  इसमें कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth 5.0 दिया गया है। इस टीवी सीरीज में डॉल्बी विजन, डॉल्बी एटमॉस, डॉल्बी डिजिटल प्लस का  सपोर्ट मिलता है। सभी वैरिएंट में दो स्पीकर दिए हैं, जो 40W का साउंड आउटपुट प्रोवाइड करते हैं।

Created On :   9 Sep 2022 5:48 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story