Vivo Nex S, Nex A स्मार्टफोन लॉन्च, जानें फोन के शानदार स्मार्टफोन

Vivo Nex phone with no bezels notch and a pop-up selfie camera.
Vivo Nex S, Nex A स्मार्टफोन लॉन्च, जानें फोन के शानदार स्मार्टफोन
Vivo Nex S, Nex A स्मार्टफोन लॉन्च, जानें फोन के शानदार स्मार्टफोन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Vivo के महत्वाकांक्षी स्मार्टफोन Vivo Nex S, Nex A चीनी बाजार में लॉन्च हो गए। बता दें कि यह पहले से तय था कि Vivo Nex रेंज 12 जून को दस्तक देगा। पहले से ही फोन से जुड़े स्पेसिफिकेशन और फीचर लीक होते रहे हैं। अब इनसे पूरी तरह पर्दा उठ गया है। Vivo Nex S प्रीमियम मॉडल है, जो स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज के साथ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर देगा। इसके स्कैनर के लिए कंपनी ने दावा किया है कि यह 10 फसदी तेज है और खासा सुधार के साथ आया है। अगला हैंडसेट Nex A है, जो स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज से लैस है। इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर फोन के रियर हिस्से में मिलेगा। दोनों फोन में यूज़र को बड़ा डिस्प्ले और पॉप-अप सेल्फी कैमरा फीचर मिलेगा।

 

Image result for Vivo Nex S

 

ये भी पढ़ें  : डुअल रियर कैमरा के साथ लॉन्च हुआ BlackBerry KEY2, जानें कीमत

Nex A स्पेसिफिकेशन

कैमरे की बात करें तो Vivo Nex A डुअल रियर कैमरा सेटअप (12+5 मेगापिक्सल) के साथ आया है। कैमरा 4-एक्सिस ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइज़ेशन के साथ आया है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। Vivo Nex A 128 जीबी के इनबिल्ट स्टोरेज से लैस है। इसमें है 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी 2.0 पोर्ट सपोर्ट है। हैंडसेट को पावर देती है 4000 एमएएच की बैटरी। डुअल  सिम Vivo Nex A एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है। स्मार्टफोन में 6.59 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले है। फोन में काम करता है क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर, जिसमें साथ देते हैं 6 जीबी रैम।

 

Image result for Vivo Nex a

 

ये भी पढ़ें : Samsung Galaxy S7, Galaxy S7 Edge के लिए जारी ओरियो अपडेट

Vivo Nex S स्पेसिफिकेशन

Vivo Nex S भी डुअल सिम स्मार्टफोन है, जो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है। हैंडसेट में 6.59 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले है। हालांकि, वेरिएंट स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर से लैस है। साथ देते हैं 8 जीबी रैम। Vivo Nex Ultimate में 256 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज है। कनेक्टिविटी के विकल्प लोवर वेरिएंट जैसे ही हैं।

 

Image result for Vivo Nex s

 

ये भी पढ़ें : लॉन्च से पहले लीक हुए Oppo Find X के सारे स्पेसिफिकेशन

कीमत

वीवो Nex A (6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज) की कीमत 3,898 चीनी युआन (41,000 रुपये) रखी गई है। Vivo Nex S (8 जीबी रैम+ 128 जीबी स्टोरेज) की कीमत 4,498 चीनी युआन (47,400 रुपये) है। साथ ही 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 4,998 चीनी युआन (52,600 रुपये) का है। इनकी बिक्री 23 जून से शुरू हो जाएगी।

 

Created On :   13 Jun 2018 6:34 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story