स्मार्टफोन: Vivo Y20A भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

Vivo Y20A smartphone launch in India, know price and features
स्मार्टफोन: Vivo Y20A भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
स्मार्टफोन: Vivo Y20A भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo (विवो) ने भारत में अपना नया बजट फोन लॉन्च कर दिया है। यहां हम बात कर रहे हैं कंपनी के Y-सीरीज Y20A हैंडसेट की। इसे कंपनी ने दो कलर ऑप्शन Nebula ब्लू और Dawn व्हाइट के साथ पेश किया है। बता दें कि इस फोन में 5,000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है। वहीं फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल कैमरा सेटअप भी इस फोन में मिलता है। 

बात करें कीमत की तो Vivo Y20A स्मार्टफोन को 11,490 रुपए में बाजार में उतारा गया है। इस कीमत में 3GB रैम+ 64GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। इस स्मार्टफोन की बिक्री 2 जनवरी 2021 से कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और ई-कॉमर्स वेबसाइट पर शुरू होगी। 
आइए जानते हैं इस फोन के स्पेसिफिकेशन...

iQOO 7 स्मार्टफोन 11 जनवरी को होगा लॉन्च, कंपनी ने की घोषणा

Vivo Y20A0 स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले
इस स्मार्टफोन में 6.51 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है, जो कि 720x1,600 पिक्सल का रिजॉल्यूशन दिया गया है। 

कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 13 का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 2 मेगापिक्सल का बोके लेंस और तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

108MP कैमरा से लैस Xiaomi Mi 11 हुआ लॉन्च

रैम/ रोम/ प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
यह एंड्राइड 11 पर आधारित FunTouch OS 11 पर काम करता है। इस फोन में परफोर्मेंस के लिए 3GB रैम के साथ Snapdragon 439 प्रोसेसर दिया गया है। स्टोरेज के लिए इसमें 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है। 
 
बैटरी
पावर के लिए Vivo Y20A स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 
10W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

Created On :   31 Dec 2020 8:56 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story